यूपी के बुंदेलखंड में सूखे को लेकर काफी हाहाकार मचा हुआ है, जिस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सूखे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें अन्य राज्यों के सीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंचे और यूपी में सूखे से निपटने के लिए 10 हजार करोड़ की गुहार लगाई है। ऐसे में सभी का ध्यान उस बात पर जा रहा है जब कुछ दिनों पहले ही केंद्र ने यूपी में पानी की ट्रेन भिजवाई थी, जिसे यूपी सरकार ने अपनाने से ये कहकर इनकार कर दिया था कि उनके पास पर्याप्त पानी है। वहीं अब नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है।
Image Source :http://media2.intoday.in/
इस बैठक के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को सूखे के चलते बिगड़ती यूपी की स्थिति से अवगत कराया और बोले कि “मैंने मोदी जी को सूखे की समस्या के बारे में बता दिया है। बताया है कि छोटे-छोटे गांवों में ट्रेन के जरिए पानी नहीं पहुंचाया जा पा रहा है। मैंने उन्हें टैंकर और जलाशयों के बारे में अवगत करा दिया है। उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जी जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे और यूपी में हो रही पानी की कमी को खत्म करेंगे”।
बात दें कि यूपी के 75 जिलों में से 55 जिले सूखे से प्रभावित हैं। इनमें से अकेले 7 जिले बुंदेलखंड के हैं। इस मुश्किल समय में अखिलेश ने केंद्र से 10600 करोड़ रुपयों की मांग की है। इसके साथ ही पांच हजार हैंडपंप और दस हजार टैंकर की मदद मांगी गई है।