ये तो सभी को जानते है कि जुड़वा बच्चों का जन्म हमेशा एक ही समय में एक साथ ही होता है। जिसके कारण उनकी उम्र में भी की फर्क नही पड़ता। पर क्या आप जानते है कि जुड़वा बच्चों को जन्म देने से पहले ही उसके उम्र में भी अंतर किया जाये तो क्या होगा। है ना चौकाने वाली बात… की जुड़वा बच्चो के बीच अतंर वो भी 2 साल.. ये कैसे संभव हो सकता है? पर विज्ञान के चमत्कार के आगे सभी असंभव चीज संभव हो सकती है।
इस तरह से जुड़वा भाइयों के जन्म के समय में करीब दो साल का अंतर रखने वाला मामला अभी हाल ही में सबके सामने आया है। इस चौकाने वाले मामले के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान ही रह गये. पढ़ने के लिये आगे बढ़े..
Image Source :http://static.hindi.pradesh18.com/
ये चौकाने वाला पूरा मामला ब्रिटेन के लीसेस्टर का है, जहां एक जोड़े के घर दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। जिसमें से पहले बेटे का जन्म दो साल पहले हुआ था और दूसरे बेटे का जन्म दो साल बाद 17 मार्च के दिन हुआ। सबसे खास बात ये है कि इन जुड़वा बच्चों के बीच का अंतराल परिवार के द्वारा लिये गये फैसले के अनुसार ही हुआ था। जिसमें उन्होनें अपने जुड़वा होने वाले बच्चों के बीच एक अतंर रखने की बात सोची
भले ही ये बात सुनने में हैरत डाल रही हो पर ये सच है कि आप जुड़वा होने वाले बच्चों के बीच कुछ समय का अंतर रख दोनों बच्चों को पैदा कर सकते है। ये किस प्रकार हुआ इससे जानने के लिये यहां पढ़े…
ये कोई प्राकृतिक चमत्कार नहीं बल्कि वैज्ञानिक चमत्कार है। जो साइंस की मदद से संभव हो सका है। उनके दोनों बच्चों का जन्म एक ही भ्रूण से हुआ है। इसके लिये इस दंपति ने आईवीएफ तकनीक का उपयोग किया।
Image Source :http://static.hindi.pradesh18.com/
आईवीएफ तकनीक की सहायता से इस दपंति ने भ्रूण के हिस्से को फ्रीज करवा दिया था। जिसके भ्रूण के पहले हिस्से से ओलिवर को जन्म दिया और इसी भ्रूण के दूसरे हिस्से से 2साल बाद आइसैक को जन्म दिया।
आज दोनो जुड़वा बच्चों की उम्र में भले ही 2 साल का अंतर हो पर उनके लक्षण दोनों में एक ही देखने को मिलते है। उनकी शक्ल तो एक है ही साथ ही में उनका रहन-सहन स्वभाव सभी तरह की होने वाली दिनचर्या एक दूसरे से पूरी तरह से मेल खाती है।