सेल्फी फीवर – सेल्फी के लिए रोक दी पूरी ट्रेन, जानें इस बारे में

0
407
सेल्फी

 

सेल्फी का क्रेज लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि लोग इसके लिए अब ट्रेन भी रोकने लगे हैं। बीते दिनों यह खबर आई जो कि काफी चौंकाने वाली थी। जैसा की आप जानते ही हैं कि वर्तमान में लोगों पर सेल्फी का क्रेज बहुत ज्यादा चढ़ा हुआ है और इसको पूरा करने के लिए लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं करते, कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की मौते भी हो चुकी हैं, पर इसके बाद भी लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज बरकरार है। आज हम एक ऐसी ही खबर की जानकारी आपको दे रहें हैं जिसमें 3 युवकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सेल्फी के लिए पूरी ट्रेन को ही रोक दिया। आइए अब आपको बताते हैं इस पूरी खबर को।

यह घटना बीते 13 जून की है। इस दिन 3 युवक इंदौर रेलवे स्टेशन से करीब 10 किमी दूर बने एक ओवर ब्रिज पर रेल की पटरियों के बीच में सेल्फी लेने के लिए जा बैठे और जब ट्रेन आई तो ये तीनों युवक सेल्फी लेने लगे। रेलवे ट्रेक पर 90 किमी की रफ्तार से मालगाड़ी आ रही थी और ये तीनों सेल्फी लेने में लगे हुए थे, लेकिन इन तीनों युवको को ट्रेन के ड्राइवर ने देख लिया और हार्ड ब्रेक लगा दिए जिसके कारण ट्रेन रूक गई। ट्रेन को रूका हुआ देखते कर ये सभी लोग ट्रेक से भाग खड़े हुए। लड़के तो भाग गए पर ट्रेन रूक गई। इस प्रकार से ट्रेन के ड्राइवर की वजह से जहां इन लोगों की जान बच गई थी, वहीं दूसरी और ट्रेन को आगे बढ़ने में देरी हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here