मुंबई में ही होगा दिलीप कुमार का सम्मान

0
273

भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार को प्रदान करने की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। दिलीप कुमार की करीबी मित्र ने इस बात की पुष्टि भी की है।

dilip KumarImage Source: https://filmifiles.files.wordpress.com

बीते शुक्रवार को अपने समय के ट्रेजेडी किंग रहे दिलीप कुमार 93 वर्ष के हो चुके हैं। दिलीप कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। दिलीप कुमार को ‘आन’, ‘आग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘लीडर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता है। उनकी पिछली फिल्म ‘किला’ 1998 में आई थी। दिलीप कुमार की आत्मकथा लिखने वाली लेखिका और उनकी करीबी मित्र उदय तारा नायर ने बताया है कि दिलीप कुमार को जल्द ही पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा दिया जाएगा। दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में इस साल अप्रैल में पद्म विभूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें तबियत खराब होने के कारण दिलीप कुमार शामिल नहीं हो सके थे। इसलिए गृहमंत्री उनके आवास पर जाकर उन्हें 13 तारीख को सम्मानित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here