बाइक प्रेमियों के लिए यह खबर खुशी से भरी है। कल होंडा की नई मोटरसाइकिल सीबी शाइन एसपी लॉन्च होने जा रही है। इस बाइक को हाल ही में होंडा रेव्फेस्ट के दौरान भी लोगों को दिखाया गया था। सुनने में आया है कि यह बाइक बाजार में सीबी शाइन को रिप्लेस करेगी।
होंडा ने इस बाइक में नई हेडलाइट काउल, नई टेल लैंप, ब्लैक ग्रैब रेल, फुल चेन कवर और क्लियर लेंस इंडिकेटर लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में क्रोम फिनिश के साथ एक्जहॉस्ट मफलर और रेड रियर सस्पेंशन स्प्रिंग भी लगाया गया है। अगर बात करें इसके इंजन की तो उसमें कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। इस बाइक में 125 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन भी लगाया गया है। इस बाइक में होंडा इको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक में स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया है। इसकी मदद से अगर कभी आप बाइक को देर तक खड़ी छोड़ दें तो वह अपने आप बंद हो जाएगी और क्लच छोड़ते ही स्टार्ट भी हो जाएगी। इस बाइक की कीमत 60000 रुपए से लेकर 65000 रुपए तक रखी गई है।
Image Source: http://indianautosblog.com/
फीचर्स
-स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
-नया हेडलैंप काउल और वाइजर
-क्लियर लेंस इंडिकेटर
-नया बॉडी ग्राफिक्स
-नया एक्जहॉस्ट
-सिंगल सिलिंडर इंजन
-10.57 बीएचपी की पावर
-10.3 एनएम का टॉर्क