बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो में गिने जाने वाले जॉन अब्राहम का आज जन्मदिन है। 17 दिसम्बर 1972 को माया नगरी यानि मुंबई में पैदा हुए जॉन को बचपन से ही सिनेमा से बड़ा लगाव था। जॉन अब्राहम के पिता सिरियन क्रिस्चियन हैं और मां पारसी हैं। अब्राहम का पारसी नाम ‘फरहान’ है। उनके पिता ने उनका नाम जॉन रखा। इस तरह उनका नाम जॉन अब्राहम बना।
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत करने वाले जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड में एक ऐसी शख्सियत के रूप में लिया जाता है जिसने न सिर्फ अभिनय से बल्कि फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी खास पहचान बनाई है। जॉन अब्राहम ने अपने कैरियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बतौर अभिनेता जॉन ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जिस्म’ से की।
Image Source: https://i.ytimg.com
इस फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए हुआ था इसके बावजूद वह दर्शकों की सहानुभूति पाने में सफल रहे। महेश भट्ट निर्मित फिल्म जिस्म-2 में जॉन की जोड़ी बिपाशा बसु के साथ काफी पसंद की गई। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ ही जॉन को बेस्ट डेब्यू अभिनेता के लिए फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया।
फिल्म जिस्म के बाद ही जॉन बिपाशा बसु के प्यार की गिरफ्त में आ गये। सबको लगता था कि दोनों शादी करेंगे, लेकिन 9 साल तक लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2011 में बिपाशा-जॉन अलग हो गए। 2013 में जॉन ने प्रिया रूंचाल से अमेरिका में नए साल की पूर्व संध्या पर शादी कर ली।
Image Source: http://s2.dmcdn.net/
जॉन अब्राहम को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। कॉलेज के दिनों से ही वह अपनी बॉडी बनाने पर ध्यान देते थे। आज भी उनकी फिल्मों में उनकी बॉडी कमाल की होती है। बॉलिवुड में जॉन की गिनती उन चुनिंदा अभिनेताओं में होती है जो अपने आप को फिट रखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। इसके साथ जॉन का बाइक प्रेम तो सभी जानते हैं। जॉन अब्राहम ने हिन्दी सिनेमा जगत में बाइकों को चर्चित बनाने में विशेष सहयोग दिया। फिल्म “धूम” में उन्होंने अपने बाइक प्रेम को बखूबी दर्शकों के सामने रखा। जॉन अब्राहम ने फिल्मों का निर्माण भी किया है। उनकी पहली फिल्म “विक्की डोनर” एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी। जल्द ही वह ‘हमारा बजाज’ नामक एक फिल्म का निर्माण करने वाले हैं।
साल 2004 में रिलीज़ फिल्म ‘धूम’ जॉन के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर से निगेटिव किरदार निभाया। इस फिल्म में जॉन ने जबरदस्त बाइक स्टंट कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
Image Source: http://bikeportal.in/
बॉलीवुड के हैंडसम हीरो जॉन अब्राहम को साल 2012 में पीपुल्स मैगजीन ने 2012 का सबसे सेक्सी मैन चुना था। 2008 में जॉन पहले भारतीय बने जिन्हें ’25 आकर्षक पुरुषों’ की सूची में शामिल किया गया और दुनिया के सातवें आकर्षक पुरुष का क्रम दिया गया। वहीं, उसी साल यूके की पत्रिका इस्टर्न आई ने भी अब्राहम को एशिया के सबसे “आकर्षक पुरुष की ख्याति” दी।