आज का इतिहास- भारत में हेलीकॉप्टर डाक सेवा शुरू की गई

-

आज 27 जनवरी के दिन भारत के पहले इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के निर्माण का काम शुरू किया गया था। साथ ही भारत में पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन भी आज ही किया गया था। इसके अलावा अगर विश्व इतिहास की बात करें तो लाइट बल्ब के आविष्कारक थॉमस अल्वा एडीसन ने अपने बिजली से चलने वाले बल्ब को आज ही के दिन पेटेंट करवाया था। अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला भी आज ही के दिन किया था।

27-जनवरी-के-दिन-भारत-के-पहले-इंजीनियरिंगImage Source :http://www.uarts.edu/sites/

इसके अलावा 27 जनवरी के दिन भारत और विश्व इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जो इस प्रकार हैं –

1823 – अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने दक्षिण अमेरिका के लिये पहला राजदूत नियुक्त किया।

1823---अमेरिका-के-राष्ट्रपति-जेम्स-मोनरोImage Source: https://en.wikipedia.org/wiki/

1880 – थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया।

1888 – नेशनल ज्योग्राफिक सोसायटी का वाशिंगटन में आयोजन।

1891 – पेंसिल्वेनिया के माउंट प्लीसेंट में खदान विस्फोट में 109 लोग मारे गये।

1897 – ब्रिटिश सैनिकों ने घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया।

1897---ब्रिटिश-सैनिकों-ने-घाना-के-बीडा-गोल्ड-कॉस्ट-पर-कब्जा-कियाImage Source :https://en.wikipedia.org/wiki/

1905 – मौरिस राउविएर ने फ्रांस में सरकार बनायी।

1915 – अमेरिकी मरीन ने हैती पर कब्जा किया।

1943 – अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया।

1943---अमेरिका-ने-जर्मनी-पर-पहली-बार-हवाई-हमला-कियाImage Source: https://upload.wikimedia.org/

1948 – पहला टेप रिकॉर्डर बिका।

1959 – नयी दिल्ली में पहले इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की आधारशिला रखी गयी।

1969 – बगदाद में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फांसी की सज़ा सुनायी गयी।

1969 – अभिनेत्री थेल्मा रिटर को दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण पांच फरवरी को उनका निधन हो गया।

1974 – राष्ट्रपति वी. वी. गिरी ने नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरू मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया।

1988 – भारत में पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया।

2013 – अफगानिस्तान के कंधार में बम हमलों में 20 पुलिस अधिकारी मारे गये।

2013 – मिस्र में विरोध प्रदर्शन के दौरान सात लोगों की मौत और 630 लोग घायल हो गये।

2013---मिस्र-में-विरोध-प्रदर्शन-के-दौरान-सातImage Source: http://thinkcommons.org/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments