बॉलिवुड फिल्मों से गुम हो चुकीं मीनाक्षी शेषाद्रि मना रही हैं अपना जन्मदिन

0
635

बॉलिवुड फिल्मों की ‘दामिनी’ यानी मीनाक्षी शेषाद्रि आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ‘दामिनी’, ‘हीरो’ और ‘घातक’ जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली मीनाक्षी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिकल डांस करने वाली अभीनेत्री के रूप में होती है।

16 नवंबर 1963 को धनबाद में पैदा हुईं मीनाक्षी ने सिर्फ 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था। अपनी इसी सुंदरता की छाप छोड़ते हुए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। हीरो फिल्म में मिली सफलता के बाद तो मीनाक्षी ने आसमां को छूने की ठान ही ली और आगे बढ़ती गईं। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों ने इन्हें बॉलीवुड का बड़ा स्टार बना दिया था।

उनकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिकल डांस करने वाली एक्ट्रेसेस में की जाती थी। उन्होंने लगभग हर बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के साथ काम किया। अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर जैसे बड़े फिल्म स्टार्स उनके हीरो रहे। फिर एक समय ऐसा भी आया कि मीनाक्षी के दिवानों में बड़े से बड़े एक्टर और डायरेक्टर के नाम जुड़ने लगे थे। उन्हीं में एक का नाम ज्यादा ही चर्चा पर आया था। वह नाम राजकुमार संतोषी बताया जाता है। चर्चा थी कि संतोषी ने मीनाक्षी के सामने इश्क का इजहार किया, लेकिन मीनाक्षी ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया। इसके बाद वो कभी सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखाई दीं।

o-RISHI-MEENAKSHI-facebookImage Source: http://i.huffpost.com/

इसके बाद लोगों के दिलों पर राज करने के बाद मीनाक्षी ने घर बसाने का फैसला किया। उन्होंने बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर अपने पति के साथ अमेरिका के टेक्सास शहर में जाकर बस गईं। उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम संजोग और बेटी का नाम केंद्र है।

आज भले ही मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा कह दिया हो पर उनके द्वारा दी गई फिल्में लोगों की जुबां पर आज भी रहती हैं। उनकी सुंदरता के साथ उनकी अदायगी को लोग आज तक याद करते हैं।

अंत में बस यही कहेंगे कि- जिंदगी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा, तुम्हारी हर कामयाबी पर दुनिया का सलाम होगा।

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना ऐ मेरे दोस्त, हमारी दुआ है कि वक्त भी एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here