मां बनना प्रत्येक औरत का सपना होता है और इसी सपने को संजोए हुए हर मां अपने गर्भ में पल रहे शिशु के हर क्षण को महसूस कर आनंदित होती है। ऐसा ही सुंदर सपना ‘इंडोनेशिया’ के ओइन्यून्टो में रहने वाले इस महिला ने भी देखा था, लेकिन पूरे 8 माह का गर्भधारण करने के बाद अचानक हुए लेबर पेन के बाद जब उसने कोख में पल रहे बच्चे को जन्म दिया तो वहां पर आश्चर्यचकित करने वाला नजारा देखने को मिला। उस महिला ने बच्चे को जन्म देने की जगह पर एक छिपकली के बच्चे को जन्म दिया था।
Image Source:
इस खबर को सुनने के बाद वहां के मौजूद लोगों के बीच हलचल मच गई। जब ये खबर गांव के बाहर पहुंची तो जांच के लिए एक टीम को वहां भेजा गया। वहां पर मौजूद एक महिला डेबी ने जांच दल के लोगों को बताया कि 8 माह पूरे हो जाने के बाद इस महिला ने अस्पताल दूर होने के कारण वहां ना जाकर एक अनुभवी दायी ‘जोसफिन’ को डिलीवरी के लिए अपने घर बुला लिया था। दायी के वहां पहुंचने के बाद जब डिलेवरी की गई तो इस महिला के पेट से रक्त और सफेद पदार्थ निकला और इसके साथ ही एक छिपकली के बच्चा भी बाहर निकल कर आ गया। जिससे डर कर वो तुंरत समझ गई कि यह मामला कुछ अजीब है, उसनें तुरंत जाकर गांव के स्वास्थ्य केंद्र को इस बारे में जानकारी दी। जिसे देख सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए। इस घटना को सुनने के बाद इंडोनेशिया की मेडिकल ऑथोरिटीज भी हैरान है, पर उनके अनुसार यह भी माना जा रहा है कि आज तक विज्ञान ने किसी भी महिला के गर्भ में अन्य दूसरी प्रजाति के जीव के अस्तिव्त को स्वीकार नहीं किया है।