भूत प्रेतों के बारे में बात करें तो उनके हमारे आस-पास मौजूद होने के कई तरह के तर्क दिए जाते हैं और लोगों ने इस बात को कैमरे में भी कैद करके उनके होने का आभास तक करा दिया है, पर क्या आपने मौत के बाद आत्मा को ले जानें वाले यमदूत के बारे में कभी सोचा है कि जो बातें हमें बचपन से बताई गई हैं वो सच भी हैं या नहीं? लेकिन इस बात की सच्चाई अब साबित हो चुकी है। इस बात को सच साबित किया है मौत से जूझ रही एक लड़की की फोटो ने, जिसमें उसे लेने आया एक यमदूत उसके सामने खड़ा हुआ है। दरअसल, यह घटना उस समय देखने को मिली जब एक मां अपनी बीमार बेटी की लास्ट स्टेज को अपने कैमरे में कैद कर, उसकी याद को संजोए रखने के लिए सेल्फी ले रही थी। उस समय जो नजारा कैद हुआ वो काफी हैरान करने वाला था, जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए।
सारा दान्बुरी में रहने वाली एक बहादुर बेटी एमी, कैंसर की भयंकर बीमारी से पीड़ित थी। आखिरी वक्त में वह अपनी जिंदगी की सासें मुस्कुराते हुए गिन रही थी। अपनी बेटी की इस मुस्कुराहट को अपने पास समेटकर रखने के लिए इस लड़की की मां हर पल की फोटो कैमरे में कैद कर लेती थी।
image source:
गम में डुबी इस मां सारा ने जब अपनी बेटी के साथ आखिरी सेल्फी ली तो वह हैरान रह गर्इ। सेल्फी में मां-बेटी के साथ एक चमकीली आकृति रूप में कोई मनुष्य नजर आ रहा है। मां सारा के अनुसार उनकी बेटी काफी बहादुर थी। वह बीमारी से ना तो डरी हुई थी और ना ही दुखी थी उसे यमदूत पर यकीन था कि वो उसकी देखभाल करेंगे और इसी आस के साथ वो जीवन की आखिरी डोर तक मौत से लड़ती रही।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है पर कुछ लोग इस बात को गलत साबित कर रहें है। लोगों को मानना है कि यह घटना वहां की लाइट के प्रभाव से हुई है पर जिस समय सेल्फी ली जा रही थी कमरे की लाइट बंद थी और कोने की दीवार पर लगी लाइट से रोशनी आ रही थी। पर बात कुछ भी हो पर ये घटना से साबित कर रही है कि मौत के समय यमदूत का आना एक सच्चाई है।