आपको कुरकुरे कीड़ों के साथ परोसी जाती है यह डिश, जानें इसके बारे में

0
621

 

खाने में कई ऐसी डिश भी होती हैं जिनको देखकर ही आपकी भूख मिट जाती होगी। हाल ही में एक रेस्टोरेंट ने खाने की एक ऐसी ही नई डिश ईजाद की है और यकीन मानिए उसको खाना तो दूर आप उसको देख भी नहीं सकेंगे। जी हां, यह डिश है ही ऐसी, पर इसके बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दें कि इस डिश को टोक्यों के “रेमन रेस्टोरेंट” ने बनाया है। इस डिश का नाम “insect tsukemen” है और बीते सप्ताह इस डिश का आविष्कार किया गया है और इसको रेस्तरां की ओर से यहां आने वाले ग्राहकों को सर्व किया गया।

Image Source:

इस एक दिन में रेस्तरां ने अपनी इस नई ईजाद की गई डिश ‘insect tsukemen’ के साथ “कीड़ों के सूप” को भी परोसा। इस सूप में चर्बी, कीड़े तथा काजू पाउडर मिले थे। इस सूप में सभी ग्राहकों ने अपने नूडल्स डुबो कर खाए और इस डिश का आनंद लिया। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी रेस्तरां ने “‘cricket ramen” नामक की नई डिश ईजाद की थी, जिसको रेस्तरां के हेड मैनेजर यूटा शिनोहरा ने बनाया था और यह डिश भी वर्तमान की डिश “insect tsukemen” की तरह ही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here