अभी कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी ‘विक्की डोनर’, जो काफी सराही गई थी। फिल्म की कहानी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे घोड़े के बारे में सुना है जो घोड़ों का विक्की डोनर हो। हम आपको एक ऐसे ही घोड़े के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो विक्की डोनर बन आज 30 हज़ार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कमाता है।
असल में इन दिनों आगरा के बटेश्वर पशु मेले में “बादशाह” नाम का यह घोड़ा आकर्षण और चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घोड़े का मालिक इसके स्पर्म बेच कर हर साल डेढ़ करोड़ रुपए कमाता है। घोड़े के मालिक राजाराम जाट बताते हैं कि वो इसके स्पर्म को बेचकर रोजाना करीब 30 हजार रुपए तक की कमाई करते हैं। बटेश्वर में हर साल उत्तर भारत का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है और इस बार बादशाह घोड़ा सबके लिए आकर्षण बना हुआ है।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
क्या खाता है बादशाह-
घोड़ों का बादशाह यह घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का है। जिसे बहुत ही अच्छा माना जाता है। राजाराम का कहना है कि बादशाह को रोजाना आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, ड्राई फ्रूट्स, चने की दाल समेत पौस्टिक दालें खिलाई जाती हैं। इसी वजह से यह घोड़ा एक दिन में आठ से दस बार स्पर्म देता है। बादशाह घोड़े के मालिक राजाराम जाट के मुताबिक उसका रोजाना का खाने-पीने का खर्चा 3 हजार रुपए तक होता है। खाने-पीने के अलावा इस घोड़ का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। रोजाना सुबह उसे आधा किलो देशी घी, बादम, पिस्ता, पौष्टिक भीगी हुई दालें, अश्वगंधा, शिलाजीत समेत यौनवर्धक जड़ी-बूटियां और चने की दाल खिलाई जाती है। बादशाह घोड़े की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है। इसके अलवा उसे रोजाना वर्जिश भी कराई जाती है ताकी वह चुस्त और तंदुरुस्त रह सके।