क्या आप ऐसा विश्वास कर सकते हैं कि कोई कटा हुआ पेड़ फिर से अपने आप खड़ा हो सकता है? यदि नहीं, तो आपको आज आज हम एक ऐसे ही रहस्यमयी पेड़ के विषय में जानकारी देने जा रहें हैं जो की काटने के बाद भी खुद ही खड़ा हो गया है। वर्तमान में यह पेड़ इसलिए ही लोगों के कौतुहल का विषय बना हुआ है, लोग इस पेड़ को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहें हैं। कुछ लोगों के लिए यह पेड़ आस्था और श्रद्धा का पर्याय भी बन चुका है, तो आइए हम भी आपको बताते हैं इस अनोखे पेड़ के बारे में।
Image Source:
कटकर अपने आप खड़ा होने वाला यह पेड़ छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला विलासपुर के रतनपुर नामक स्थान पर स्थित है, इस पेड़ का कटकर फिर से अपनी जगह पर खड़ा होना लोगों के लिए कौतुहल बन चुका है, इसलिए इस पेड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। असल में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रतनपुर में खड़ा एक बरगद का पेड़ काट दिया गया था, पर कुछ दिन बाद में लोगों ने देखा कि वह बरगद का पेड़ अपनी जगह पर फिर से खड़ा हो गया है, इस वजह से बहुत से लोग इस घटना को एक चमत्कार मानने लगें हैं और इस पेड़ के पास आकर पूजन आदि करने में जुटे हैं, पर दूसरी और वन विभाग इस घटना को प्राकृतिक घटना मानता है। डीएफओ एसपी मसीह भी इस घटना को प्राकृतिक मानते हैं, असल में ऐसा माना जाता है कि बरगद के पेड़ पर सभी देवताओं का वास होता है इसलिए बहुत से लोगों की आस्था का केंद यह बरगद का पेड़ बन गया है, पर यह पेड़ स्वयं किस प्रकार फिर से धरती पर खड़ा हो गया, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लगा है।