4साल की देरी से पहुंची ट्रेन,रेल्वे का सच, जानकर आप भी हो जायेगें हैरान..

-

भारतीय रेल की लेटलतीफी के बारें में चर्चा की जाये, तो हम सभी के लिये कोई नई बात नहीं है। क्योकि ट्रेनें अक्सर अपनी समय-सीमा के मुताबिक नही आती। कभी 1 या 2 घंटे की देरी से ही अपने मुकाम पर पहुचानें का काम करती आ रही है। बैसे तो 8 से 10 घंटे की देरी बदलते मौसमानुसार आम बात हो जाती है। पर  यह समय रेखा कुछ घंटे या कुछ दिन ना होकर 1275 दिन लेट अपने गंतव्य पर पहुंचे। तो आप भी हैरान हो जायेगें। पर यह बात सच है, कि जिस दूरी को तय करने में मात्र42 घंटे 13 मिनट का समय लगता है, उसी ही दूरी पर पहुचानें में रेलवे को लगभग 4 साल लगें। साल 2014 में चली ट्रेन 2018 में अपने गंतव्य पर पहुंची है।

रेल,ट्रेन

3.5 साल की देरी से पहुंची ट्रेन –

3.5 साल की देरी से पहुंची ट्रेन

ये मामला बस्ती जिले का है, जहां साल 2014 में विशाखापट्टनम से खाद लेकर चला रेलवे का वैगन 3.5 साल बाद पहुंचा। बस्ती स्टेशन पर इस वैगन के पहुंचते ही सभी अधिकारियों में खलबली सी मच गई। क्योकि वैगन में पूरे10 लाख से ऊपर का माल था, लेकिन रेल्वे की लापरवाही के वजह से उसका मालिक भी कौन था किसी को कुछ नहीं पता। इस मामले को तुंरत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन इन4 सालों में वैगन में लदा माल सगभग50 प्रतिशत बेकार हो चुका था। इस बेकार हुए माल का हर्जाना कौन भरेगा इस बारे में अधिकारी अब तक तय नहीं कर पाए हैं।

बताया जाता है कि 1275 दिन बाद पहुचें इस माल (खाद) को विशाखापत्तनम से एक कारोबारी ने बुक कराई थी। और अपने तय सीमा के मुताबित ट्रेन में लादी गई  खाद की खेप निकल गई थी, लेकिन रास्ते में लापता हो गई। कारोबारी ने कई बार इस मामले में रेलवे को जानकारी दी, लेकिन रेलवे की लापरवाही से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। और अंत में करीब 3.5 साल के बाद खाद की खेप बस्ती पहुंची।

रेल,ट्रेन

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments