आज के समय में दुनियां का हर देश पानी की समस्या से त्रस्त है। भारत में भी गर्मियों का मौसम आते ही बहुत से इलाकों में रहना दूभर हो जाता है। ऐसे में विश्व के अनेक देश पानी की कमी से बहुत परेशान होते ही हैं। पानी की इस समस्या से निपटने के लिए ऐसे ख़ास टॉवर बनाये गये हैं। जो हवा को पानी में बदल देते हैं। ये टॉवर अपना काम सही तरीके से कर रहें हैं और अब लोगों को पानी की कमी महसूस नहीं हो पा रही है। दूसरी और बहुत से लोगों के लिए यह टॉवर किसी चमत्कार से कम नहीं है। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इन अनोखे टावरों के बारे में।
 Image source:
Image source:
सबसे पहले तो हम आपको बता दें की हवा से पानी बनाने की यह तकनीक इटली के एक आर्किटेक्चर ने ईजाद की है। इस अनोखी मशीन का नाम ‘आकाश अमृत‘ है। यह मशीन पानी की कमी से जूझते इलाकों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। वर्तमान में यह मशीन अफ्रीका में लगाईं हुई है और वहां के लोगों की प्यास आसानी से बुझा रही है। आपको बता दें की अफ्रीका का इथियोपिया गांव कभी एक ऐसा क्षेत्र हुआ करता था। जहां पीने के पानी की बहुत किल्लत थी। लोग पानी को लेने के लिए बहुत दूर जाय करते थे पर इस मशीन के लगते ही वहां निवासियों की पानी की कमी अब पूरी हो चुकी है तथा लोग आसानी से पानी के लिए मशीन के पास पहुंच जाते हैं।
 Image source:
Image source:
आर्किटेक्चर आर्तुरो विटोरी ने इस मशीन को आकाश अमृत का नाम दिया है। यह मशीन असल में बांस से निर्मित एक टॉवर है। यह टॉवर 30 फुट का होता है। इस को अफ्रीका के उन इलाकों में लगाया जहां पानी की किल्लत हुआ करती है। टॉवर में एक ख़ास तरह का कपड़ा लगाया जाता है। जो हवा से पाने को सोख कर प्रतिदिन करीब 100 लीटर पानी को जमा करता है। यहां के लोगों को इस अनोखे टॉवर को बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई। इस टॉवर का आकर इथियोपिया में उगने वाले वोका पेड़ से मिलता है इसलिए इसको वहां पर “वोका टावर” के नाम से भी जाना जाता है।
