बीते दिनों भारत के पीएम मोदी का अचानक किया गया पाकिस्तान दौरा ना केवल भारत बल्कि पाकिस्तान सहित कई देशों को हैरान करने वाला रहा। पाकिस्तान के मीडिया चैनलों से लेकर वहां के अलगाववादी नेता भी मोदी के इस दौरे की आलोचना करने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के जाने-माने अलगाववादी नेता हाफिज सईद ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के खिलाफ एक कॉल सेंटर तक खोल दिया है। यह कॉल सेंटर 24 घंटे भारत के खिलाफ साजिश रचने के काम आएगा।
Video Source: https://www.youtube.com
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘कॉल सेंटर’ का उपयोग न केवल लश्कर के आतंकियों के लिए किया जाएगा, बल्कि यह उनको विशेष मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराएगा। इसका प्रयोग आतंकियों को तमाम गतिविधियों से अपडेट रखने, जानकारी इकट्ठा करने और हमलों की योजना बनाने में किया जाएगा। ऐसे में देखना यह है कि क्या पाकिस्तान सरकार इस मामले में आतंकी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है या नहीं।
गौरतलब है कि हाफिज सईद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है। अभी तक इसके बहुत से वीडियो आ चुके हैं। इसके साथ ही भारत की सीमा पर भी उसकी संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं। भारत-पाकिस्तान के बेहतर रिश्तों की कोशिश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा से हाफिज तिलमिलाया हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश में वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।