इस बात को हर कोई जानता है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर नशीले पदार्थ से जुड़ी कोई भी चीज लेकर आना सख्त मना होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां की दीवारों में बियर की बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं मंदिर के साज सज्जा तक में भी बियर की बोतलों का ही इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source:
दरअसल 50 साल पहले एक बियर कंपनी ने यह सपना देखा था कि बियर की बोतलों से इमारत बनानी चाहिए। लेकिन उनका यह सपना एक सपना ही रह गया। उनका यह सपना कुछ सालों बाद थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने पूरा किया।
शिशकेत प्रांत के भिक्षुओं ने 10 लाख बियर की बोतलों को इकट्ठा कर एक मंदिर को बनाया है। इस मंदिर के श्मशान से लेकर बाथरूम तक बियर की हरी रंग की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। बियर की बोतलों से की गई इस कलाकारी ने एक अलग मिसाल कायम कर दी।
Image Source:
इस मंदिर की दीवार पर बना डिजाइन आपका दिल खुश कर देगा। इन बेकार की बोतलों का इस मंदिर को बनाने के लिए काफी अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मंदिर को देख कर आप भी यह बात मान जाएंगे कि कूड़ा कुछ नहीं होता है। बस हमें उनका इस्तेमाल करने के लिए अपना दिमाग चलाने की जरूरत होती है और हम उसका बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं।