स्कूटर आपने देखें ही होंगे, पर क्या आपने कभी पानी पर चलने वाला स्कूटर देखा है? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं बाजार में नए आए पानी पर चलने वाले इस स्कूटर के बारे में। इस स्कूटर को पानी में चलने वाले वाहन बनाने वाली एक कंपनी ने बनाया है, इस कंपनी का दावा है कि उसका बनाया यह वाटरक्राफ्ट पानी में नहीं डूब सकता है, क्योंकि यह कंपोजिट मैटेरियल से बना है और इसलिए ही यह पानी में हवा की तरह तेजी से दौड़ता है।
Image Source:
इस वाटरक्राफ्ट में दो लोग आराम से बैठ कर सवारी कर सकते हैं, यह पानी का स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पानी पर दौड़ता है और महज दो घंटे में ही बिजली से चार्ज हो जाता है, यही इस वाटरक्राफ्ट की खासियत है। इसको बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस वाटरक्राफ्ट की तकनीक आम वाटर बोट से बहुत अलग है हालांकि इसको पानी में चलने की ताकत इसके पीछे लगे पंखों से ही मिलती है। इसको बनाने वाली टीम का दावा है कि इस वाटरक्राफ्ट का डिजाइन फार्मूला लड़ाकू विमान से लेकर रेसिंग कार तक से प्रभावित है। यदि इस वाटरक्राफ्ट की कीमत भारतीय रुपयों के हिसाब से आंकी जाए तो यह करीब 20 लाख रूपए बैठती है। खैर, जो भी हो यह तथ्य तो हमें स्वीकार करना ही चाहिए अब दुनिया विज्ञान के क्षेत्र में आगे की ओर बढ़ रही है और हमारे जीवन की हर दिशा में विकास हो रहा है।