आयुर्वेद में बहुत सी चमत्कारी औषधियां हैं यह तो आप जानते ही होंगे, पर आज हम आपको एक ऐसी औषधी के बारे में जानकारी दे रहें हैं जो की असल में पत्थर ही है लेकिन यह आपको भी पत्थर जैसा ही शक्तिशाली और स्वस्थ बना देती है। जी हां, आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी औषधी के बारे में जो की पत्थर से ही निर्मित होती है तथा पत्थर जैसी ही दिखाई ही देती है। इसकी खासियत यह है कि यह औषधी उपयोग करने वाले व्यक्ति को भी पत्थर जैसा ही शक्तिशाली बना देती है, तो आइए जानते हैं इस औषधी और इसके लाभों के बारे में।
image source :
पत्थर की तरह दिखने वाली इस औषधी का नाम “शिलाजीत” है, असल में इसकी उत्पत्ति शिला यानि चट्टान से ही होती है, इसलिए इसका नाम “शिलाजीत” पड़ा है। जब गर्मी अधिक होती है तो पत्थर की धातु से अंश पिंघल कर नीचे की ओर गिरने लगते हैं, इन्हीं अंशों को “शिलाजीत” कहा जाता है। देखने में शिलाजीत तारकोल की तरह काला होता है तथा यह सूखकर चमकीले काले रंग का हो जाता है। इसका मानव के कई रोगों में प्रयोग भी किया जाता है और यह मानव के लिए बहुत उपयोगी भी है।
शिलाजीत का सेवन व्यक्ति को बुढ़ापे से दूर रखता है तथा उसको शक्तिशाली तथा बलशाली भी बनाता है, शिलाजीत के प्रयोग से व्यक्ति की यौनशक्ति भी बढ़ती है तथा मधुमेह (डायबिटीज) के रोगी के लिए भी यह बेहद कारगर और लाभदायक होता है। इन सबके अलावा बहुमूत्र, स्वप्नदोष की समस्या को भी शिलाजीत दूर करता है। रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी यह औषधि बढ़ाती है। शहद और दूध के साथ इसका सेवन करने वाला व्यक्ति कभी बीमार नहीं होता है। इसका प्रयोग करने वाले व्यक्ति को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि शिलाजीत एक गर्म औषधी है, इसलिए जिन लोगों के शरीर में गर्मी रहती है उनको शिलाजीत से दूर ही रहना चाहिए तथा इस औषधी का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।