अनोखा रेस्तरां – यहां मिलता है सेना के जवानों और उनके परिवार वालों को सस्ता भोजन

0
633
सेना

 

आज देश के जवानों में जहां सेना में भर्ती होने का उत्साह है तो उनको सुविधा देने वालों की भी समाज में कमी नहीं है, आज हम आपको एक ऐसे रेस्तरां के बारे में जानकारी दे रहें हैं जहां सेना के जवानों तथा उनके परिजनों के लिए सस्ते में भोजन मिलता है। सेना के जवान जहां रात-रात भर जागकर देश की सीमा की रक्षा करते हैं वहीं दूसरी ओर समाज के लोगों में भी सेना के इन लोगों के प्रति बहुत ज्यादा सम्मान देखने को मिलता है और इसी क्रम में आज हम आपको मिलवा रहें हैं एक ऐसे व्यक्ति से जिसने सेना के लोगों के प्रति सम्मान दिखाते हुए एक ऐसा रेस्तरां खोला है, जिसमें सेना के जवानों तथा उनके परिवार वालों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जाता है, आइए जानते हैं इस व्यक्ति और इसके खोले इस अनोखे रेस्तरां के बारे में।

सेनाImage Source:

सेना के जवानों के लिए एक नई पहल के तहत रेस्तरां खोलने वाले इस शख्स का नाम “मनोज दूबे” है। मनोज दूबे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी हैं और इनके खोले रेस्तरां का नाम “नीलकंठ” है। इस रेस्तरां के सामने आप तिरंगे से सजे एक बोर्ड पर “राष्ट्रहित सर्वप्रथम” लिखा हुए देख सकते हैं जो कि मनोज दूबे की भावना को व्यक्त करता है। यहां आने वाले बिना वर्दी और पहचान पत्र सहित, फौज के जवान को खाने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलती है तथा वर्दी और पहचान पत्र सहित आने वाले फौजी को खाने के बिल में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है, वहीं दूसरी ओर शहीद हुए फौजी के माता पिता से खाने का कोई भी बिल नहीं लिया जाता है। मनोज दूबे कहते हैं कि असल में मैं और मेरा छोटा भाई सेना में जाना चाहते थे, पर हमारा सपना साकार न हो सका इसलिए अब इस रेस्तरां खोलकर सेना के जवानों की सेवा कर अपना सपना हम साकार कर रहें हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here