देखा जाए तो पानी के ऊपर तो पानी में चलने वाले वाहन ही चल सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा आपने लोगों को पानी में तैरते हुए देखा होगा, पर हम आज आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं जो पानी के ऊपर चलता ही नहीं बल्कि दौड़ता भी है। इस व्यक्ति का नाम है ‘स्कैफोल्डर स्कॉट क्रॉस्बी’, जो कि लंदन में रहता है।
Image Source:https://www.google.co.in/search?
यह एक ऐसा व्यक्ति है जो पानी पर चलने का करतब दिखाता है। हाल ही की बात करें तो ‘स्कैफोल्डर स्कॉट क्रॉस्बी’ ने 125 मीटर लम्बे स्विमिंग पूल के पानी पर दौड़ लगाई थी। स्कैफोल्डर स्कॉट क्रॉस्बी पेशे से जादूगर हैं और मूलतः नॉर्थबरलैंड के रहने वाले हैं। स्कैफोल्डर स्कॉट क्रॉस्बी के इस करतब को देखकर लोग उनको “जादुई युवक” कहते हैं। स्कैफोल्डर स्कॉट क्रॉस्बी का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी भी इस करतब का कोई अभ्यास नहीं किया है। इस करतब को उन्होंने पहली बार ही किया है। स्कैफोल्डर स्कॉट क्रॉस्बी अपने इस करतब से बहुत मशहूर हो गए हैं।
असल में इस खेल को दिखाने के लिए एक बेहद खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। इस तकनीक के लिए स्विमिंग पूल के पानी के अंदर “मोनोफ्लेक्स पॉलिस्टर” की एक पतली परत लगाई गई थी ताकि पानी पर चला जा सके। यह परत एक पतली झिल्ली के समान थी, जिसको पकड़ पाना नामुमकिन था पर इस पर आसानी से दौड़ लगाई जा सकती थी।