अगर आप किसी होटल या रेस्तरां में डिनर या लंच के लिए जाते हैं, तो आप टिप के नाम पर कितने पैसे देकर आते हैं? 1000, 2000 या 5000 रुपए? शायद इससे ज्यादा बिल्कुल भी नहीं। लेकिन स्कॉटलैंड में रहने वाले एक शख्स ने टिप के तौर पर मिलियन डॉलर से भी अधिक रुपयों की टिप दे डाली। वह व्यक्ति अपने एक दोस्त के साथ डिनर करने के लिए एक रेस्तरां में आया हुआ था।
यह मामला राजपूत इंडियन रेस्तरां का है। दरअसल उसे 100 यूरो का बिल चुकाना था, लेकिन क्रडिट कार्ड से पैसे देते समय 1,006,082.04 यूरो यानी कि 1.3 मिलियन डॉलर का बिल भर दिया। हालांकि यह एक भूल थी, जिसके बाद टिप देने वाले व्यक्ति ने बैंक से बात कर सारे पैसे वापस मंगवा लिए।
Image Source:
हैरानी की बात यह है कि उस आदमी के क्रेडिट कार्ड में इतनी क्रेडिट लिमिट थी। इस शख्स ने बाद में बैंक को कॉल कर सारी बात बताकर अपने सारे पैसे वापस रिफंड करवा लिए। ऐसे में हम आपसे गुजारिश करते हैं कि आप भी जब कभी अपने कार्ड से पैसे चुका रहें हो, तो इस बात को जान लें कि आपके अकाउंट से कितने रूपए कट रहे हैं, आप ऐसी गलती को ना दोहराएं।