घर की बजाय कूड़ेदान में रहता है यह शख्स, जानें क्यों

0
422

 

अपने कई ऐसे लोग जरूर देखें होंगे जो अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के कारण काफी चर्चा में आ जाते हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जो की घर की बजाय कूड़ेदान में रहता है। जी हां, वैसे तो सामान्यतः सभी लोग घरों में ही रहते हैं, पर आज हम आपको जिस शख्स के बारे में जानकारी दे रहें हैं वह किसी घर में नहीं, बल्कि सड़क किनारे एक कूड़ेदान में रहता है और बहुत सुकून के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। आइए अब आपको बताते हैं इस शख्स के बारे में विस्तार से।

Image Source:

सड़क किनारे रखें कूड़ेदान के पास से गुजरते हुए लोग अक्सर अपनी नाक बंद कर लेते हैं, वहीं दूसरी ओर न्यूयार्क में एक ऐसा शख्स भी है जिसने अपना आशियाना एक कूड़ेदान को ही बनाया हुआ है। इस शख्स का नाम “डैमियन कमिंग्स” है। यह व्यक्ति पिछले 7 वर्षों से बेघर था, पर एक बार इस व्यक्ति ने दो ऐसे लोगों के साथ अपना ठिकाना तथा खाना बांटा जो की बेघर होने का अभिनय कर रहें थे। वे दोनों शख्स डैमियन की इस दयालुता से बहुत खुश हुए और उन्होंने डैमियन के लिए लकड़ी के छोटे कमरे का इंतजाम करा दिया। लकड़ी का यह छोटा कमरा असल में एक कूड़ेदान की तरह लगता है, इसलिए कभी-कभी सड़क चलते लोग इसको कूड़ेदान समझ लेते हैं और अपना कूड़ा डालने इसके पास आ जाते हैं, पर यहां डैमियन को देखकर वे वापिस चले जाते हैं। खैर, डैमियन ने अपने इस छोटे से लकड़ी के घर में बिजली के लिए घर के ऊपर सोलर प्लेट लगाईं हुई हैं तथा अंदर यूएसवी पोर्ट लगाए हुए हैं। वर्तमान में डैमियन इस लकड़ी के घर में अपना जीवन काट रहा है तथा उसके अन्य दोस्त उसके लिए अच्छा घर ढूंढने में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here