आप ज्यादा से ज्यादा कितनी बीवियां और बच्चे रख सकते हैं यह कहना मुश्किल है पर यहां आप जानेंगे एक ऐसे शख्स के बारे में जिसकी 97 बीवियां और 180 बच्चे हैं, यह नाइजीरियन शख्स है, जिसका नाम “मोहम्मद बेल्लो अबुबकर”, असल में मोहम्मद बेल्लो अबुबकर नाइजीरिया में मुस्लिम घर्मगुरू हैं और एक मौलवी भी हैं, वर्तमान में इनकी उम्र 92 साल है और इनका कहना है कि ये अपनी शादियों का क्रम ऐसे ही आगे तक जारी रखेंगे। इतनी उम्र में भी वे काफी स्वस्थ हैं और इन्होंने कुल 107 शादियां की थी। जिसमें से इन्होंने अपनी 10 बीवियों को तलाक दे दिया। इस प्रकार से अब ये 97 बीवियों के पति हैं और इनके बच्चों की संख्या वर्तमान में 180 है। मोहम्मद बेल्लो अबुबकर अपनी इतनी सारी बीवियों तथा बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।
Image Source:
मौलाना का कहना है कि शादियों के लिए कोई विशेष नियम या कायदा नहीं है और उन्होंने इतनी सारी शादियां एक पाक कार्य के लिए की हैं, वे यह भी कहते हैं कि यह उनको सौंपा गया कार्य है जिसको वे आखरी समय निभाहएंंगे। 92 वर्ष की उम्र में उनके स्वास्थ्य को लेकर लोग कई प्रकार के प्रश्न भी करते हैं ऐसे प्रश्नों और मौत के दावों को वे ख़ारिज कर देतें हैं उनका कहना है कि उनके 180 बच्चे हैं जिनमें से कई बाहर भी रहते हैं, मोहम्मद बेल्लो अबुबकर पहली बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मौके पर 2008 में देखें गए थे और उस समय पर इनकी 86 बीवियां थी। मोहम्मद बेल्लो अबुबकर नामक इन धर्मगुरु का कहना है कि मैं कभी किसी महिला के पास में शादी के लिए नहीं जाता हूं, बल्कि महिलाएं ही मेरे पास में आती हैं, देखा जाए तो मुस्लिम विद्वान ज्यादा से ज्यादा 4 शादियां करने को ही जायज बताते हैं पर इन मौलाना का कहना है कि कुरान में 4 से अधिक शादियां करने के लिए मना भी तो नहीं किया गया है इसलिए अधिक शादियां भी जायज ही माननी चाहिए।