चांद और एलियंस के बारे में काफी समय से लगातार चली आ रही खोजों के बीच हालही में एक ऐसी खबर आई है जिसने विज्ञान जगत को हिला दिया है, क्योंकि इसमें दावा किया गया है कि चांद का निर्माण एलियंस ने किया है। जी हां, यही है वह दावा जिसने आजकल सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की नींदे उड़ा रखी है और सबसे रोचक बात यह है कि इस दावे को जिसने किया है वह व्यक्ति कोई अंतरिक्ष वैज्ञानिक नहीं है। आइए जानते हैं इस दावे का वैज्ञानिक लोगों को आखिर क्यों नहीं मिल पा रहा है कोई जबाव।
Image Source:
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चांद को एलियंस द्वारा बनाया जाने का दावा “डेविड वॉगन एच” नामक व्यक्ति ने किया है और ये प्रोफेशनल फुटबॉलर भी रह चुके हैं। यहां हम आपको यह भी बता दें कि डेविड पिछले तीन से भी ज्यादा दशकों से एलियंस के बारे में खोज कर रहें हैं और अभी तक वे कई दावे कर चुके हैं। हालही में उन्होंने चांद को एलियंस के द्वारा बनाए जानें तथा चांद के खोखले होने का दावा किया था, जिसके कारण अभी तक वैज्ञानिक वर्ग चकित है और अभी तक कोई जवाब नहीं दे पा रहें है।
Image Source:
डेविड ने अपने दावों को तर्क के साथ सबके सामने रखते हुए कहा कि “साल 1969 में जब एक लूनर मॉड्यूल चांद की सतह से टकराया था, तो उसका असर 25 मील भीतर दिखा था और चांद पूरे 3 घंटे 20 मिनट कर वाइब्रेट करता रहा। ये एक किलोटन टीएनटी विस्फोट के बराबर था।”, आगे वे कहते हैं कि चांद प्राकृतिक नहीं है और इस दावे के लिए वे कहते हैं कि “चांद पर टाइटेनियम, उच्च स्तर के धातु, यूरेनियम और नेप्ट्यूनियम जैसे खनिज मिले हैं, जो इस दावे की पुष्टि के लिए काफी है कि चांद एलियनों का बनाया हुआ हो सकता है। वो प्राकृतिक नहीं है।”
देखा जाए तो चांद के संबंध में डेविड के दोनों ही तर्क सही हैं और डेविड की इस बात पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को कोई न कोई जवाब जरूर देना ही चाहिए ताकि दुनिया को सही जानकारी मिल सके चाहे वह डेविड की बातों में हो या वैज्ञानिकों की।