बादलों की चाल देख प्राकृतिक आपदाओं का पता लगा लेता है यह बुजुर्ग

0
648

बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी आज तक भूकंप का सही अंदाजा नहीं लगा पाएं हैं, लेकिन काशी में एक ऐसे बुजुर्ग के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं, जिनकी भूकंप की भविष्यवाणी कभी भी गलत नहीं होती है। 57 साल के शकील अहमद प्राकृतिक आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी करता है।

हैरानी की बात यह है कि प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानने के लिए वह किसी यंत्र का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि वह यह भविष्यवाणी बादलों की चाल को देखकर करते हैं। पिछले साल नेपाल के काडमांडू में आए भूकंप की भविष्यवाणी भी उन्होंने बादलों की चाल को देखकर की थी।

banaras,shakeel,ahmad,earthquake1Image Source:

शकील अहमद ने बताया कि आसमान में दिखने वाले कुछ खास तरह के बादलों की चाल देख वह आने वाली आपदा के बारे में जानकारी दे देते हैं। इसके अलावा जमीन के अंदर होने वाली हलचल का प्रभाव बादलों में बनता है। जमीन की तरंगे बादलों को नियंत्रण करती हैं। जमीन से आसमान तक जो उजाला की तरंगे पहुंचती है, उससे बादल अपना रंग, फैलाव और आकार बदल देते हैं, जिससे भूकंप का अंदाजा आसानी से हो जाता है।

banaras,shakeel,ahmad,earthquake2Image Source:

शकिल सिर्फ यह नहीं बताते हैं कि भूकंप आने वाला है, वह यह भी बता देते हैं, कि भूकंप किस समय, किस स्थान पर और किस रिक्टर पैमाने पर आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here