देखा जाए तो बच्चे को ईश्वर की ही मेहर माना जाता है, पर कभी-कभी मानव ईश्वर को इस मामले में दोषी ठहराने लगता है। असल में गर्भ अवस्था के दौरान कभी-कभी बच्चे की शाररिक संरचना में कुछ कमी रह जाती है या कभी-कभी मां द्वारा उचित आहार न लेने पर बच्चे का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाता है। अभी हाल ही में राजस्थान के टोंक में पैदा हुई इस बच्ची के साथ ऐसा ही हुआ है।
क्या है मामला
टोंक स्थित अस्पताल में एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद देखा गया कि इस नवजात बच्ची की आंखें बहुत ही अजीब हैं। इस कारण बच्ची का चेहरा बहुत ही डरावना लग रहा है। जन्म के बाद जब डॉक्टर्स ने बच्ची को देखा तो वो भी सन्न रह गए और भयभीत हो उठे। इसके तुरंत बाद डॉक्टर्स ने आंखों के चिकित्सक से संपर्क किया।
Image Source :http://static.hindi.news18.com/
क्या कहा नेत्र चिकित्सक ने
नेत्र चिकित्सक ने बताया कि यह एक प्रकार की बीमारी होती है। चिकित्सकों ने इस बीमारी का नाम हिमेंजिओनी बताया। डॉक्टर्स ने इस बच्ची को पहले अस्पताल में ही रखा, उसके बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया।
बच्ची के बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डबार ने बताया कि इस प्रकार का केस लाखों में एक ही आता है। उन्होंने कहा कि ‘इस बीमारी से ग्रसित बच्चे की कॉर्निया व स्केलरा के ऊपर एक झिल्ली बन जाती है और उसमें खून भर जाता है। इस खून को कोई कुशल नेत्र सर्जन ही निकाल सकता है क्योंकि यह बहुत ही खतरे वाला काम है। इस प्रकार की सर्जरी जयपुर में ही संभव है।’ बच्ची की आंखों का कार्निया सही से विकसित हुआ है या नहीं यह तो सर्जरी के बाद ही पता लग सकता है, पर जन्म के बाद से अब तक बच्ची स्वस्थ है।