गांव तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपने कोई ऐसा गांव देखा है जहां पर अचानक स्वयं ही आग लग जाती है और अपने आप ही बुझ भी जाती है। यदि नहीं तो आइये आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे ही गांव के बारे में।
यह गांव राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र में स्थित है और इसका नाम ढोकलिया है। वैसे तो इस गांव में कई घर हैं पर इस गांव के 5 घर ऐसे हैं जिनमे कभी भी कहीं भी आग लग जाती है, यह कुछ ऐसे होता है कि रखे हुए कपड़ों या सूखी फसल में आग लग जाती है या फिर किसी भी इलेक्ट्रिक सामान जैसे टीवी, रेडियो आदि के अंदर भी आग लग जाती है और चकित करने वाली बात यह है कि यह आग स्वयं ही बुझ भी जाती है पर ऐसा क्यों और कैसे होता है यह आज तक किसी को नहीं पता चल सका है।
Image Source:
हादसे के समय इन 5 घरों को देखने के लिए लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के इस आग से हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन फिर भी आज के वैज्ञानिक दौर में इस प्रकार की घटनाओं ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। इस घटना के बारे में बहुत से लोग कई विचार दे रहें हैं, कोई इस घटना को दैवीय प्रकोप बता रहा है तो कोई इसकों तंत्र-मंत्र के साथ में जोड़ रहा है, खैर जो भी हो इस गांव के इन 5 घरों में लगने वाली आग का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।