साल में मात्र 5 घंटे के लिए खुलता है ये अनोखा मंदिर, दी जाती है हजारों की बलि

0
913

विख्यात होने के साथ ही चमत्कारी प्रभावों वाले मंदिर में भक्तों को दर्शन करने में बेहद ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रायपुर के गरियाबंद जिले में बना निरई माता का मंदिर अपनी बेमिसाल खूबियों के लिए जाना जाता है। यह मंदिर मात्र 5 ही घंटे के लिए खोला जाता है, जैसे ही इस मंदिर का पट खुलता है लोग देवी को प्रसन्न करने के लिए हजारों की संख्या में बकरों को काट कर उनकी बलि देनें में जुट जाते है। लोगों का मानना है कि इस तरह करने से मां देवी जल्द ही प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामनाये पूर्ण कर देती है।

nirai-mata-templechhattisgarhtemples1Image Source:

निरई माता का यह मंदिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से 12 कि.मी. दूर एक पहाड़ी पर बना है। यह मंदिर बकरे की बलि प्रथा के कारण ही ज्यादा विख्यात है, जो यहां के लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। इस मंदिर के अंदर सिर्फ पुरूषों को ही जाना अनिवार्य है। यहां पर की जाने वाली सभी पूजा को सिर्फ पुरुष के ही द्वारा संपन्न किया जाता है। यहां तक कि देवी के प्रसाद को महिलाओं को नहीं दिया जाता है। माना जाता है कि महिलाओं के प्रसाद ग्रहण करने से इस जगह के लोगों को किसी बड़ी अनहोनी का सामना करना पड़ता है। इस मंदिर के पट हर साल चैत्र नवरात्रि के दिनों में पहले रविवार को ही खुलते हैं। इस देवी के दर्शन मात्र 5 घंटे के लिए ही होते पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here