आजकल बहुत सी टेलिकॉम कंपनियां सस्ते से सस्ता मोबाइल निकाल रही हैं, ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे सस्ते मोबाइल के बारे में बता रहें हैं। आज के समय में सभी टेलीकॉम कंपनियां “सबसे सस्ता, सबसे सस्ता” बोल कर अपने मोबाइल निकाल रही है और उनके खूब मोबाइल बिक भी रहें हैं, पर आज जिस मोबाइल के बारे में हम आपको बता रहें हैं उसकी कीमत महज 299 रूपए है। इससे बड़ी हैरत की बात यह है कि आप इतनी कम कीमत पर भी इस मोबाइल को खरीद नहीं सकेंगे, ऐसा क्यों? इस बात को भी हम आपको बताएंगे। खैर, अभी आप जानिए इस मोबाइल के फीचर।
आपको हम सबसे पहले बता दें कि इस 299 रूपए के मोबाइल का नाम “Detel D1” है और इस मोबाइल फोन में मोनोक्रोम स्क्रीन है जो कि 1.44 इंच की है। आपको इस फोन में 650 mAh की बैटरी मिलती है, जो की स्टैंडबाई पर 15 दिन तक चलती है। इसमें एक टोर्च भी है जो अंधेरे में आपके लिए सहायक सिद्ध होता है, इसके अलावा रेडियो, वाइब्रेशन मोड तथा फेसबुक भी आपको इस फोन में मिलते हैं।
Image Source:
आपको पता ही होगा कि बीती 21 जुलाई को मुकेश अंबानी ने रिलायंस का 4G मोबाइल निकालने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद पब्लिक इस 4G मोबाइल के इंतजार में है। सीधी-सीधी बात यह है कि इस 299 वाले Detel D1 फोन की टक्कर अब रिलायंस जिओ के 4G मोबाइल से है, लेकिन रिलायंस जिओ का मोबाइल 4G है और वर्तमान में लोगों को 4G ही चलाने की आदत पड़ चुकी है। इसको बात को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जिओ का 4G मोबाइल Detel D1 से आगे ही रहेगा। अब हम आपको यह भी बता दें कि आपको इस मोबाइल को क्यों नहीं खरीद सकते हैं। असल में यह मोबाइल किसी दुकान पर मिल ही नहीं रहा है, बल्कि इसकी बुकिंग इस मोबाइल कंपनी की साइट पर ही हो रही है। इस मोबाइल की साइट http://detel-india.com है। जब आप इस साइट में अपना पिनकोड डाल कर मोबाइल को खरीदने के लिए चेक करते हैं, तो लिखा आता है कि आपके स्थान पर हम सर्विस नहीं दे रहें हैं।
Image Source:
कम दाम वाले मोबाइल की बात हो रही है, तो आपको याद होगा ही “फ्रीडम 251” नाम का मोबाइल। इस मोबाइल कंपनी को मोहित गोयल नामक एक व्यक्ति ने शुरू किया था। इस मोबाइल को देने के लिए उन्होंने महज 251 रूपए कीमत रखी थी, पर आज तक किसी को कुछ नहीं मिला।