कभी-कभी जीवन में ऐसी घटनाएं देखने या सुनने को मिल जाती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है, हालही में ही एक ऐसी ही घटना घटी है, जिसमें एक पुरुष अपनी शादी के 6 साल बाद अचानक एक महिला बन गया। जी हां, यह सच है और अब यह स्त्री बना पुरुष पहले से कहीं ज्यादा खुश और संतुष्ट है, आइए आपको बताते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
Image Source:
यह घटना है छत्तीसगढ़ के रायपुर की, यहां पर अंबेडकर अस्पताल, डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और चेन्नई के सर्जनों ने मिलकर एक नए इतिहास को बना दिया है। असल में इन लोगों ने एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को महिला में परिवर्तित कर उसको नया जीवन दिया है। जानकरी के लिए आपको बता दें कि यह ट्रांसजेंडर व्यक्ति पिछले 6 साल से एक अन्य ट्रांसजेंडर व्यक्ति के साथ में शादी कर के रह रहा था, पर अब इसकी सर्जरी कर इसको नया जीवन डाक्टरों ने प्रदान किया है और अब दूसरे ट्रांसजेंडर व्यक्ति की भी सर्जरी जल्द की जाएगी। सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (एसआरएस) पर इस ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने अपनी काउंसलिंग के बाद में साइन कर दिए थे और इसके बाद में ही यह सर्जरी संपन्न हुई थी। जिसके बाद में इसको नया जीवन मिला। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसआरएस सर्जरी के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आचरण के अनुरूप अपना लिंग चेंज करा सकता है।