अल्लाह-हु-अकबर बोलना इस युवक को पड़ा भारी, हुई जेल

0
233

अल्लाह-हु-अकबर का सामान्यतः मतलब होता है कि “अल्लाह महान है”, पर एक व्यक्ति को ये शब्द कहने बहुत महंगे पड़ गए। जिसके कारण उसको 10 हफ्ते के लिए जेल में रहना पड़ा। आइए जानते हैं कि आखिर इन पाक शब्दों के उच्चारण के कारण उसको आखिर क्यों हुई जेल की सजा।
शहराज सरवर नामक एक युवक को अल्लाह-हु-अकबर बोलना काफी भारी पड़ गया, जिसके कारण उसको जेल की सजा हो गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरवर नामक यह युवक मूलतः पाकिस्तान का रहने वाला है और इस युवक ने एमिरेट्स की बोइंग 777 नामक एक फ्लाइट में “अल्लाह-हु-अकबर” तथा बूम-बूम के नारे लगाने शुरू कर दिए थे, यह फ्लाइट दुबई से बर्मिंघम की ओर जा रही थी।

islamic1Image Source:

इस युवक के अचानक से इस प्रकार चिल्लाने के कारण फ्लाइट में बैठे सभी यात्री भयभीत हो उठे और उनको लगा कि यह फ्लाइट हाईजैक होने वाली है। लोगों में बेवजह डर पैदा करने के कारण इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसको अदालत ले जाय गया, जहां उसको 10 हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई। विपक्ष के वकील एलेक्स वॉरेन ने अपनी दलील में कहा कि “इस व्यक्ति ने फ्लाइट में लोगों को इतना डरा दिया था कि कुछ लोग तो रोने लगे थे लोगों को लगा था कि यह कोई आतंकी हमला है।” आरोपी के वकील बलबीर सिंह का कहना है कि “शहराज सरवर अपनी दादी की मौत की वजह से मानसिक तनाव में था जिसकी वजह से यह सब हुआ”, इसके बाद में कोर्ट ने इस व्यक्ति को 10 हफ्ते की सजा सुनाई और इसको जेल भेज दिया गया, पर सवाल यह है कि वर्तमान समय में “अल्लाह-हु-अकबर” जैसे या इसके समकक्ष अन्य शब्दों से लोगों में भय क्यों व्याप्त होने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here