सबसे ज्यादा अंगुलियां वाला इंसान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड में है नाम दर्ज

0
380

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके बारे में सुनकर कोई भी चकित हो सकता है और इस पोस्ट में आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहें हैं, इस व्यक्ति की खासियत यह है कि इस व्यक्ति के शरीर में दुनिया में सबसे ज्यादा अंगुलियां मौजूद हैं, जी हां इनके शरीर में दुनिया के किसी भी व्यक्ति से ज्यादा अंगुलियां हैं आइये जानते हैं इनके बारे में।

fingersImage Source:

इनका व्यक्ति का नाम है देवेंद्र सुथर और ये भारत के गुजरात प्रदेश में रहते हैं। इनके हाथ और पैरों में कुल अंगुलियों की संख्या 28 है। बहुत से लोग देवेंद्र को सौभाग्यशाली भी मानते हैं पर वास्तविकता ये हैं कि इतनी अंगुलिया होने का कारण देवेंद्र की एक बीमारी है जिसको “पॉलीडैक्टिलिज्म” कहा जाता है, इस बीमारी के कारण देवेंद्र के इतनी अंगुलियां हैं, वर्तमान में देवेंद्र बढ़ई का कार्य करते है तथा उनकी उम्र 43 साल है। देवेंद्र कहते हैं कि एक बार काम करते समय उनकी अंगुली पर गलती से हथौड़ा लग गया था जिसके कारण उनकी एक अंगुली खत्म हो चुकी है। इतनी अंगुली होने पर भी देवेंद्र अपना सारा कार्य अच्छे से करते हैं वे इस बारे में कहते हैं कि “मेरे हाथों और पैरों में इतनी अंगुलियां है कि इनको देखकर अक्सर लोग मेरी इज्जत करते है। जब बच्चे मेरे पास आकर इन अंगुलियों को देखते है तो मुझे बहुत ही खुशी होती है। उनका कहना है कि ज्यादा अंगुलियां उनके काम में बाधा भी डालती है, जिस वजह से उन्हें काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here