देखा जाए तो यह काफी चकित करने वाली घटना है कि कोई भी व्यक्ति महज चार साल में सौ बच्चों का पिता कैसे बन सकता है। लेकिन “मैट स्टोर” एक ऐसे व्यक्ति हैं जो की मात्र 4 साल में ही 100 बच्चों के पिता बन चुके हैं, असल में मैट स्टोर पिछले चार सालों से अपना स्पर्म डोनेट कर रहें हैं और वे अपने किए इस कार्य के कोई पैसे भी नहीं लेते हैं, वे चाहते हैं कि वे उन लोगों की मदद करें जो की किसी कारण से बच्चे पैदा नहीं कर पा सकें हैं।
मैट ने अपने इस कार्य को बढ़ाने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट पर एड भी डाला हुआ है, मैट का कहना है कि “वह दिन में करीब 10 लोगों से मिलते हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज का नाम शिपिंग डोनर नाम रखा है। इस पेज पर कपल्स के अलावा सिंगल महिलाएं भी उनसे सर्विसेस लेने के लिए संपर्क करती हैं। मैट खुद दो बच्चों के सिंगल पिता हैं।”, अपने स्पर्म डोनेट करने से पहले मैट बच्चे के होने वाले माता-पिता से उनके स्टेटस और बच्चे के होने के बाद में उनके रिलेशन के बारे में बात करते हैं, असल में मैट चाहते हैं कि होने वाला बच्चा किसी अच्छे परिवार में ही पैदा हो। मैट पहले एक स्पर्म डोनेट बैंक में ही कार्य करते थे पर मैट का कहना है कि वहां पर लोगों से काफी चार्ज लिया जाता था इसलिए अब वे इस काम को मुफ्त में ही कर रहें हैं, मैट आगे बताते ” कुछ लोगों ने सर्विसेज लेने के बाद उनसे कांटेक्ट नहीं किया इसलिए ये आंकड़ा 100 भी हो सकता है। फिलहाल, करीब 20 महिलाएं उनके स्पर्म से प्रेग्नेंट हैं।”, जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि वर्तमान में मैट 70 बच्चों के पिता हैं।