भले ही इंसान दूसरे इंसान के साथ वफादारी पर खरा ना उतरे, पर जानवरों में एक कुत्ता ही है जो आखिरी दम तक अपनी वफादारी की छाप छोड़ जाता है। इनकी वफादारी के कई किस्से समाज में मौजूद हैं। ऐसी ही वफादारी देखने को मिली कैलिफोर्निया के अस्पताल में..
बताया जाता है कि कैलिफोर्निया में रहने वाले रेयान जेसन नामक एक व्यक्ति के सिर पर अचानक काफी दर्द होने लगा। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर जांच के दौरान उसे वेंट्रिकुलर ब्रेन हैमरेज की शिकायत बताई गई, जो कि लाइलाज बीमारी है। इस बात को सुन उनके सभी परिजन हैरान और परेशान हो गये और एक समय ऐसा आया कि अस्पताल में रेयान की हालत सुधरने की बजाय और अधिक बिगड़ने लगी। डॉक्टरर्स पहले ही जवाब दे चुके थे। परिवार के सभी लोगों के साथ वफादार कुत्ता मॉली भी था, जो काफी परेशान होकर हमेशा अस्पताल के दरवाजे का पास बैठकर मालिक के बाहर आने का इंतजार कर रहा था। इसके लिए प्रशासम से परमिशन भी मांगी गई, लेकिन कुत्ते को मिलने की अनुमति नहीं दी गई।
https://www.youtube.com/watch?v=zHnyQuZvPZU&feature=youtu.be
Video Source:
डॉक्टर के द्वारा किसी को भी मरीज से मिलने की परमिशन नहीं थी, लेकिल लास्ट स्टेज पर पहुंचने के बाद मरीज के सभी परिजनों को उनसे मिलने की परमिशन दे दी गई। जिसमें उसका वफादार साथी, उसका सबसे खास दोस्त डॉगी मॉली भी शामिल था। जहां पर एक ओर सभी लोग उन्हें लास्ट समय पर अंतिम विदाई दे रहे थे, उस वक्त उसका वफादार अपने मालिक को छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था।
इस भाव से परिपूर्ण वीडियों जब सबके सामने या तो एक बार सभी की आंखों में आंसू आ गए। इस वीडियों को रेयान की बहन मिशेल ने अपने भाई के अंतिम क्षणों को कैद करने के लिए बनाया था, जिसमें उसके भाई की सबसे प्यारी चीज को, उसके पास जाने की अनुमति वहां के डक्टर्स के द्वारा दी गई थी। आखिरी बार अपने मालिक से मिलने पहुंचा कुत्ता बार बार अपने बीमार मालिक को साथ चलने को राजी कर रहा था। शायद उसे मालूम था कि यहां से उसका मालिक कभी भी घर वापस नहीं लौट पाएगा। इस वीडियों के काफी लोग देख चुके है और यह काफी तेजी से वायरल हो रही है।