लोगों पर टी-20 वर्ल्ड कप का फीवर चढ़कर बोल रहा है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के फैंस को झटका देने वाली एक खबर सामने आई है कि टी-20 वर्ल्ड कप से स्टार आलराउंडर युवराज सिंह बाहर हो सकते हैं। जैसा कि आप सबको पता है कि मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के दौरान युवराज सिंह के टखने में चोट लग गई थी। अगर ये चोट गंभीर हुई तो उनका बाकी के दो मैचों में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। बताया जा रहा है कि चोट के चलते युवराज को चलने में काफी तकलीफ हो रही है। जिसके चलते अब उनके वर्ल्ड कप में बने रहने पर सवालिया निशान लग गया है। वहीं अभी तक टीम मैनेजमेंट की तरफ से युवराज की चोट को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
सूत्रों के अनुसार यह खबर है कि वेस्ट इंडीज के साथ होने वाले भारत के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले युवराज की जगह पर मनीष पांडे को टीम में लिया जा सकता है। 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है। बता दें कि मनीष पांडे ने इसी साल जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे में शतक लगाया था। उन्होंने अभी तक महज दो ही मैच खेले हैं।
Image Source: http://media2.intoday.in/
जैसा कि आपको पता है कि टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पाकिस्तान, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया को हराकर वह सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं बता दें कि अभी तक इस विश्व कप में युवराज का बल्ला भी कोई खास नहीं चला है। उन्होंने 4 मैचों में 13.00 औसत से 52 रन बनाये, लेकिन फिर भी वह बतौर पार्ट टाइम गेंदबाज धोनी के बहुत काम आते हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 3 ओवर फेंके थे और एक विकेट चटकाया था।
Image Source: http://images.jansatta.com/
बता दें कि युवराज को चोट लगने के बाद उनका एमआरआई स्कैन करवा दिया गया है। उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल तक ठीक भी हो जाएंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो इस बारे में भारतीय टीम के कप्तान धोनी का कहना है कि यह देखने वाली बात होगी कि टीम में बदलाव जरूरी है या नहीं। अगर युवराज सही नहीं हो पाए तो टीम में बदलाव का फैसला लेना पड़ सकता है। साथ ही उनकी जगह पर किसी को उतारने की तैयारी भी रखनी पड़ेगी।
वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने मनीष पांडे को उनके स्टैंडबाई के तौर पर बुला लिया है। ऐसे में अगर युवराज 31 मार्च तक फिट नहीं हो पाते हैं तो युवराज की जगह मनीष पांडे कवर करेंगे।