आश्चर्य – भारत के युवक ने बनाई दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाईकिल, जानें इसके बारे में

0
525

 

दुनिया के सामान्य लोगों ने ही कुछ ऐसे आविष्कार भी किए हैं जो बिलकुल असामान्य हैं। आज हम ऐसे ही एक आविष्कार से आपको रूबरू कराने जा रहें हैं। यह अविष्कार किया है भारत के ही एक युवक ने जिसमें उसने दुनिया की सबसे लंबी मोटर साईकिल बनाई है। जी हां, यह सच है, आप सोच रहें होंगे कि मोटरसाईकिल भी कहीं लम्बी या छोटी होती है, क्योंकि इसकी लंबाई तो पहले से ही फिक्स होती है, पर यह भी सच है कि भारत के युवक ने दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाईकिल बनाई है। आइए जानते हैं इस युवक तथा इसकी मोटरसाईकिल के बारे में।

Image Source:

दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाईकिल को बनाने वाले इस भारतीय युवक का नाम है “भरत सिंह परमार”, ये गुजरात के निवासी हैं तथा इन्होंने ही इस बाइक का आविष्कार किया है। आपको बता दें कि भरत की बनाई इस मोटरसाईकिल की लंबाई 26.29 अर्थात् 86 फीट 3 इंच है। इस बाइक का परिक्षण 22 जनवरी 2014 को गिनीज बुक की टीम ने गुजरात के जामनगर में किया था तथा परिक्षण के बाद इसको दुनिया की सबसे लंबी बाइक का दर्जा दे दिया। इससे पहले की दुनिया की सबसे लंबी बाइक इस बाइक से 13 फिट छोटी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here