मधुमक्खी के नजदीक जाने पर हर किसी को डर लगता है, क्योंकि उसके काटने और डंक के असर से इंसान कराह उठता है, पर इस घटना ने तो मधुमक्खी और इंसान के बीच की दूरी को ही खत्म करके एक सुंदर सी मिसाल कायम की है। जब हम किसी इंसान को बचाते हैं, तो वो उसके लिए हमारा शुक्रिया अदा करता है। लेकिन आप ऐसा करते हुए किसी जानवर या कीड़े-मकोड़े को देखेंगे, तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा, पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एक मधुमक्खी अपने आप को बचाने के लिए हाथ हिलाते हुए धन्यवाद दे रही है। यदि आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है, तो देखें इस वीडियो को जो देश भर में हो चुका है वायरल।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो न्यूजीलैंड के शहर का है जहां पर डायलन जेरमाइन ट्राएज नामक एक शख्स ने इस वीडियो को बनाकर शेयर किया है। बताया जाता है कि डायलन के ग्रीनहाउस में एक मधुमक्खी पानी में बैठने के कारण उस पानी की बाल्टी में गिर जाती है और डूबने लगती है। जिसे देख तुंरत डायलन उस मधुमक्खी को निकालकर पास में ही लगे सूरजमुखी के फूल पर रख देते हैं।
इसके बाद मधुमक्खी अपनी उड़ान भरने से पहले इस शख्स का शुक्रिया करना नहीं भूलती। जब डायलन उस उड़ती हुई मधुमक्खी को हाथ हिलाकर बॉय करता है तो मधुमक्खी भी तुरंत अपना हाथ हिलाकर उसका शुक्रिया अदा करता है।
इस सुंदर से नजारे को डायलन तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लेते है और इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करने के बाद पोस्ट कर देते है और अपनी पोस्ट पर लिखकर सबको जानकारी भी देते है-कि “अभी-अभी अपने ग्रीनहाउस में एक मधुमक्खी को पानी की बाल्टी में गिरने से बचाया।”
https://www.youtube.com/watch?v=8qSzeqiWAAI&feature=youtu.be