आज के दौर में इतनी प्रकार की बीमारियां हो गई हैं कि इनके विषय में अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया। कुछ बीमारियां काफी खतरनाक और जानलेवा भी हो जाती है। जिससे कई बार डॉक्टर भी हताश होकर अपने हाथ खड़े कर लेते है। कुछ ऐसी ही बीमारी की चपेट में एक नन्हीं बच्ची आ गई है। इस बीमारी के सामने मेडिकल सांइस भी हैरत में पड़ गया है। अजीबो गरीब बीमारी से पीड़ित यह छोटी सी बच्ची दिन में 20 बार सांस लेना भूल जाती है। इस बच्ची की मां को उसकी देखभाल के लिए पूरी रात जाकर ही गुजारनी पड़ती है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो बच्ची कभी भी इस बीमारी के चलते दम तोड़ सकती है।
Image Source:
लीसिटी रैम नाम की यह बच्ची अब्स्ट्रक्टिव स्लीप ऐपनिया नाम की खातनाक बीमारी से ग्रस्त है। मेडिकल साइंस के अनुसार, जब यह बच्ची सोती है तो इस बीमारी के कारण उसका गले का कुछ हिस्सा रिलैक्स मोड पर चला जाता है और इस कारण ही उसकी श्वासनलिका सिकुड़ जाती है। इसके सिकुड़ने से बच्ची की सांसे थमने लगती है। ऐसा होने पर इस बच्ची की मां तुंरत ही उसे सीपीआर यानी के छाती पर हाथ रखकर दबाते हुए प्रेशर देकर सांस को वापस लाने की प्रक्रिया को करती हैं। डॉक्टरों ने बच्ची की उम्र को देखकर उसे लगातार पॉजिटिव एयर वे प्रेशर मशीन का उपयोग करने से सख्त मना किया है। अब डॉक्टर इस बच्ची को सांस देने के लिए कोई दूसरा तरीका खोज रहें हैं।