दोस्ती हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होती है। जो आपके जीवन के हर पहलूओं में आपकी साथ देकर आपकी छाया बन जाती है। इसके बीच यदी आपके शरीर का कोई अंग भंग हो तो सच्चा दोस्त उसके शरीर का अंग बन उसकी कठिन राहों को आसान बना देता है। ऐसा ही एक अद्भुत वाक्या चीन में देखा गया जो आज के हर युवा लोगों के लिये एक संदेश और मिसाल बन कर उभरा है। जहां पर उनके बुंलद हौसले के सामने सर्पूण व्यक्ति भी अधूरा है। आंखों से अंधे और हाथों से विंकलाग रहे ये दोनों दोस्तों ना केवल एक दूसरे का सहारा बने है बल्कि इन दोनों के बुंलद हौसलों ने एक ऐसा काम कर दिखाया है जिसके लिए आने वाली पीढ़ियों को भी उनका शुक्रगुज़ार होना पड़ेगा।
चीनी दोस्तों की एक जोड़ी जिसमें एक आंखों से अंधा तो दूसरा हाथों से लाचार है, ने अपनी कमजोरी को ही ताकत बनाया और सूखे जगंलों को बना दिया हरा भरा जहां पर आज पेड़ पौधों के साथ कई रंग बिरंगे फूल और उसमें चहचहाते पक्षी राज कर रहे हैं।
चीन के येली गांव में रहने वाले जिया हैक्सिया ने 16 साल पहले अपने आंखों से देखने की क्षमता खो चुके थे और इसी गांव में रहने वाले उनके सबसे करीबी दोस्त जिया वेन्की भी अपने हाथों को बचपन में ही गंवा बैठे थे…पर इनकी दोस्ती की सभी लोग एक मिसाल देते थे।
इन दोस्तों ने अपने गांव के आसपास के इलाके में पेड़ लगाना शुरू किया और उन्होनें अब तक 10,000 से ज़्यादा पेड़ लगा दिये। जिससे वहां का सारा इलाका जंगल का रूप लेकर हरा भरा नजर आने लगा है। जिसे देख सभी लोग का वह मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाते…
Video Source :https://www.youtube.com/
हमारे द्वारा दिखाये जा रहे विडियो में आप देख सकते हैं कि इस जोड़ी ने हर मुश्किलों को दूर करते हुये कैसे एक दूसरे की मदद से समाज को इतना अनमोल तोहफा भेंट दिया है। जिसे देख आप भी हैरान हुए बिना नहीं रहेगें।