एक कड़वी हकीकत को बयां कर रहा यह ड्रग एडिक्ट बच्चा

-

आपने शायद ही कभी सुना होगा की कोई नवजात बच्चा ड्रग्स का आदी हो सकता है? वैसे हम यहां मजाक बिल्कुल नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक कड़वी हकीकत से आज आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं। एक ऐसी हकीकत जो आपको हैरान भी करती है और परेशान भी। आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि पिछले 10 सालों में अमेरिका में 1,30,000 बच्चे ड्रग्स एडिक्शन के साथ पैदा हुए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=SLKGklOPisI

Video Source: https://www.youtube.com

अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसे संभव है तो इसका जवाब बहुत सीधा सा है…अपनी मां से। डॉक्टर्स की मानें तो गर्भ से ही मां रंग, रूप, गुण, संस्कार और अच्छी सेहत से अपने बच्चे को सींचने लगती है। वहीं, कुछ नशा करने वाली महिलाएं अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को इन सब चीजों के साथ-साथ नशे की लत भी दे रही हैं। हाल ही में आया एक वीडियो इस बात को साबित करता है कि ये एक खतरनाक स्थिति है जहां ड्रग एडिक्टेड महिलाएं ड्रग एडिक्टेड बच्चों की एक पौध तैयार कर रही है और उनके भविष्य के साथ खेल रही हैं। इस वीडियो में बच्चे के कंपकंपाते पांव देखकर शायद आप इसकी गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं।

drug addicted babys feet shaking violently5Image Source: http://i3.mirror.co.uk/

पिछले 11 सालों में अमेरिका में हेरोइन नाम की ड्रग का इस्तेमाल 68% बढ़ गया है। अमेरिका के ये आंकड़े भले ही भारतीयों को न डरा पाएं, लेकिन ये सच नहीं छिप सकता कि नशे के मामले में भारत भी अमेरिका से कम नहीं है। ड्रग्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पंजाब में किया जाता है। यहां के 80% युवा नशे के आदी हैं। मतलब 4 में से 3 बच्चों में नशे की लत पाई जाती है। भारत में चल रहे करीब 500 रिहेब सेंटर्स इस बात का सुबूत हैं कि हमारा देश भी नशे के आगोश में डूब रहा है। बड़े शहर हों या फिर छोटे या रेव पार्टीज हर जगह नशा धड़ल्ले से चल रहा है। देश में लड़के ही नहीं लड़कियां भी नशा करने में पीछे नहीं हैं। भारत में अगर यही हालात रहे तो बच्चों को नशे का आदी बनाने के लिए संगत नहीं उनकी माएं की काफी होंगी।

drug addicted babys feet shaking violently3Image Source: http://i.dailymail.co.uk/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments