कुत्ता, पशुओं की उस श्रेणी का जानवर है जिसको हर इंसान उसकी वफादारी के लिए पालता है और उस पर विश्वास करता है। आज हम आपके लिए एक ऐसे ही कुत्ते की दास्तां लेकर आये हैं। जिसने अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद की जान दे दी पर अपने मालिक को कोई भी हानि नहीं होने दी। आइये जानते हैं हालही में घटी इस घटना को।
यह घटना गजापति जिले के रायगढ़ की है जो की भुवनेश्वर से 400 किमी दूर है। यहां के साबेकपुर गांव में दिबाकर रेता नाम के एक व्यक्ति का परिवार रहता है। इनके परिवार में 8 सदस्य हैं। जिनको बचाने के लिए कुत्ते ने अपनी जान गवां दी, इनके घर में डाबरमैन नस्ल का यह नर कुत्ता था। जिसने पहाड़ी सांपो से 4 घंटे तक लड़ाई की और अंत में उनको मार दिया पर इस लड़ाई में इस कुत्ते को भी कई बार सांपो ने डस लिया। इसलिए जहर के कारण कुत्ते को भी अपनी जान गवानी पड़ी।
Image Source:
स्थानीय लोगों की मानें तो 4 पहाड़ी सांप घर में घुसने की कोशिश कर रहें थे पर घर की हिफाजत कर रहें इस कुत्ते ने सांपो को रोकने की कोशिश की और जब वह नहीं रुक पाए तो उन सांपो और कुत्ते के बीचे में लड़ाई हो गई, यह लड़ाई लगातार 4 घंटे तक चली और इस लड़ाई में कुत्ते ने चारों सांपो को मौत के घाट उतार दिया परन्तु इस बीच कुत्ता भी कई बार सर्पदंश का शिकार हो चुका था इसलिए अंत में उसके शरीर में जहर फैलने से वह भी मर गया। कुत्ते के मालिक दिबाकर ने कहा की “मैं हैरान हूं… उसने मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी। मैं उसने आखिरी सांस तक याद रखूंगा। भावुक दिबाकर ने ईश्वर से उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।”