दुनिया में कई जगह ऐसी हैं जिनके बारे में जानने के बाद में बहुत से लोग चकित रह जाते हैं, इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं “मौत के सागर” के बारे में, यह सागर हालांकि मौत का सागर कहलाता है, पर यह लोगों को स्वास्थ्य और सौंदर्य प्रदान करता है। जी हां, यही इस सागर की विशेषता है कि भले ही इसका नाम “मौत का सागर” हो पर यह लोगों के लिए किसी ‘अमृत के सागर” से कम नहीं है। आइए आपको अब बताते हैं कि आखिर इस सागर ऐसा क्या है कि यह यहां पहुंचने वाले लोगों को सौंदर्य और स्वास्थ्य प्रदान करता है।
Image Source:
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि “मौत” का यह सागर जॉर्डन और इजराइल के बीच में स्थित है और वहांं पर इसको “डेड सी” नाम से जाना जाता है। असल में यह खारे पानी की एक बड़ी झील है और यह इसलिए फेमस है, क्योंकि यहां के पानी में बहुत से प्राकृतिक तत्व मौजूद हैं, जो की लोगों को स्वास्थ्य और सौंदर्य प्रदान करते हैं। यही सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर लोग आते हैं और नहाते हैं तथा इसके किनारे इसके पानी से तरह-तरह के ट्रीटमेंट कराते हैं। जॉर्डन में कई विदेशी कंपनियों ने निवेश किया है। जिसकी वजह से इस स्थान को भी नया लुक मिला है और अब यहां 5 स्तर सुविधाएं लोगों को मुहैया हो रही हैं, चाहें वह होटल की हों या फिर खाने-पीने की। जहां तक “डैड सी” के पानी की बात है तो आपको हम बता दें कि सामान्य सागर के पानी के मुकाबले इसमें कहीं ज्यादा ज्यादा प्रोटीन और मिनरल मौजूद हैं। इस सागर के पानी में सामान्य सागर के पानी से 10 गुना ज्यादा आयोडीन तथा ब्रोमीन तथा 50 गुना ज्यादा मैग्नीशियम मौजूद है जो की स्वास्थ्य के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी बहुत अच्छा कहा जाता है, वर्तमान में बहुत सी कंपनियां भी इस “डेड सी” से ली गई चीजों से अनेक सौंदर्यकारक वस्तुएं बना रही हैं, जो की बाजार में बहुत ज्यादा कीमत होने पर भी जल्द ही लोगों द्वारा खरीद ली जाती है, इस प्रकार से देखा जाए तो “मौत का सागर” नाम से प्रसिद्ध यह झील लोगों को नया जीवन दे रही है।