अभी हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मोबाइल यूनिट ने अपनी 4जी मोबाइल सेवा लॉन्च की है। जिसका नाम ‘रिलायंस जियो’ रखा गया है। यह सुविधा भारत में शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि वह 300-500 रुपए में हाई स्पीड डाटा सर्विस देगी। रिलायंस की इस धमाकेदार शुरूआत से एक बार फिर इंटरनेट की बेहतरीन स्पीड पर चर्चा गर्म हो गई है। भारत में पहले 2जी, फिर 3जी और अब 4जी सर्विस आई है, लेकिन क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया के किन देशों में इंटरनेट की स्पीड कितनी है ? यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस देश में कितनी इंटरनेट स्पीड है।
Image Source: http://www.helphotlines.com/
1. स्विट्जरलैंड में एवरेज इंटरनेट स्पीड 14.5 एमबीपीएस है, जो पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी बढ़ी है।
2. जापान में एवरेज इंटरनेट स्पीड 15.2 एमबीपीएस की है, जो पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी बढ़ी है।
3. नीदरलैंड की एवरेज इंटरनेट स्पीड 14.2 एमबीपीएस है, जो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ी है।
4. स्वीडन की एवरेज इंटरनेट स्पीड 14.6 एमबीपीएस की है, जो पिछले साल के मुकाबले 34 फीसदी बढ़ी है।
5- फिनलैंड में एवरेज इंटरनेट स्पीड 12.1 एमबीपीएस है ,जो पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी बढ़ी है।