क्या आपने कभी किसी ऐसे छोटे बच्चे के बारे में सुना है जो कि अपनी मां का नहीं बल्कि एक कुतिया का दूध पीकर बढ़ा हो रहा हो। शायद आपने ऐसा पहले कभी नहीं सुना होगा पर आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे के बारे में जानकारी देने के लिए जा रहें हैं जो कि पिछले 6 साल से लगातार एक कुतिया का दूध पीकर ही जिन्दा है। आइये जानते हैं इस बच्चे के बारे में।
यह बच्चा वर्तमान में 10 वर्ष का है और इस बच्चे का नाम मोहित है। यह बच्चा अपने परिवार सहित धनबाद के मैनेतंड में रहता है। असल में जब यह बच्चा मात्र 2 साल का था तब इसने अपनी मां का दूध पीना छोड़ दिया था। मां का दूध छोड़ने के 2 साल बाद से ही इस बच्चे ने कुतिया का दूध पीना शुरू कर दिया था यानी यह 4 साल की उम्र से ही कुतिया के दूध पर आश्रित है।
दूसरी बात यह है कि घनबाद के मैनेतंड क्षेत्र की सभी कुतिया मोहित नाम के इस बच्चे को अच्छे से जानती भी हैं। मोहित के माता पिता भी इसकी यह आदत छुड़वाने में नाकाम रहें हैं। मोहित की मां का इस बारे में कहना है कि जब मोहित छोटा था तब वह अकेला खेल रहा था और वह अचानक पास खड़ी एक कुतिया का दूध पीने लगा। इसके बाद जब भी उसको मौका मिलता वह ऐसा करने से नहीं चूकता था। इसके बाद उसको इसकी आदत लग गई। मोहित के माता-पिता इस बात से काफी घबराये हुए हैं कि मोहित कहीं रेबीज की चपेट में न आ जाए इसलिए वे उसको लेकर पाटलिपुत्र के मेडिकल कॉलेज में गए, जहां से वर्तमान में मोहित का इलाज चल रहा है। उसको रेबीज से बचाव की तथा इस आदत को छुड़ाने की दवाईयां दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि कुतिया का दूध बच्चे के लिए हानिकारक नहीं होता है परंतु फिर भी इससे रेबीज का खतरा बना रहता है।