इस बच्चे ने ईजाद किया मौत से बचने का रास्ता

0
301

मौत से सभी लोग डरते हैं और हर कोई मौत से बचना चाहता है, इसी बात को ध्यान में रखकर एक बच्चे ने मौत से बचने का रास्ता निकल लिया और अब हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। इस बच्चे का नाम जुआन डेविड हर्नेंडज है और इसकी उम्र मात्र 11 साल की है। यह बच्चा अभी स्कूल का छात्र है और मैक्सिको के उत्तर के क्षेत्र में अमरीका और मैक्सिको के बॉर्डर पर रहता है। वर्तमान में सभी इस बच्चे द्वारा किए इसके आविष्कार की तारीफ कर रहें हैं। इस बच्चे ने एक बैग का आविष्कार किया है जो की बुलेटप्रूफ है, अमेरिका के साइंस फेयर में इस बैग को दिखाया जाएगा।

maxican-boy_b_29image source:

इस बैग की खासियत यह है कि इस बैग में जीपीएस और अलार्म सिस्टम है जो की विपरीत परिस्थितियों में काम आता है। इस बैग की कीमत 78 डॉलर बताई जा रही है तथा इसका वजन करीब 5 किलो है, इस बैग के बारे में जुआन डेविड नामक यह बच्चा बताता है कि ” मैं बॉर्डर क्षेत्र में रहता हूं। यहां ड्रग्स की तस्करी होती है। मुझें नहीं मालूम कि कब कोई गोली मेरे शरीर को भेद कर पार हो जाए। ऐसे में यह बैग हमारे लिए सुरक्षा कवच से कम नहीं है।”, इस प्रकार से देखा जाए तो यह बैग अपने आप में एक सुरक्षा कवच है जो मौत से किसी को भी बचा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here