अनेक मांसहारी जीव रहते है। इनमें से एक शार्क हैं। लोग शार्क को अपने आस पास देखने मात्र से ही भयभीत हो जाते है। इनता ही नहीं इस विशालकाय जीव के सामने यदि को मनुष्य आ जाए तो वह अपने बड़े बड़े दांतों के बीच में उसे पीस कर खा जाती है। लेकिन आज हम आपको एक शख्स की जाबाजी के बारे में बताने जा रहें हैं यह शख्स इस विशालकाय नरभक्षी जीव को देखकर उसे जा भिड़ा और उसे मात देकर किनारे आ गया। यह शख्स अपने भतीजे को बचाने के लिए शार्क से बिना डरे लड़ गया।
Image Source:
फ्लोरिडा में स्थित लैंगडन बीच में सभी लोग मौज मस्ती कर रहें थे और कई लोग पानी में खेल कर रहें थे। सभी को इस बीच पर आने वाली आफत का अंदाजा भी नहीं था। कुछ ही देर बाद लोगों के बीच एक सात फुट लंबी शार्क ने हमला कर दिया और वह शार्क जेस्से अर्बोगस नाम के आठ वर्षीय बच्चे को पानी के अंदर ले जाने लगी। इतने में ही बीच पर बैठे उनके अंकल ने जैसे ही इस भयानक मंजर को देखा वो बिना एक पल की देरी किए अपने भतीजे को शार्क से बचाने के लिए समुंद्र में कूद गए। समुंद्र में पहुंचते ही उन्होंने अपने भतीजे को शार्क के मुंह से खींच निकाला और उसे किनारे पर ले आए। लेकिन शार्क ने तब तक उनके भतीजे जेस्से की बाजू को अपने नुकीले दांतों से शरीर से अलग कर दिया था। तभी वहां पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई और उन्होंने जेस्से को हार्ट मसाज दी ताकि उसकी धड़कने रूके नहीं। इसके बाद जेस्से के अंकल ने अपने भतीजे की बाजू को शार्क के मुंह से लाने के लिए दोबारा पानी में छलांग लगा दी। तभी वहां पर मौजूद रेंजर ने शार्क के सिर पर बंदूक से हमला कर दिया। फिर शार्क को किनारे पर लाया गया और उसके मुंह से जेस्से की बाजू को निकालकर उसे अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टरों की एक टीम ने कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जेस्से की बाजू को दोबारा उसके शरीर से जोड़ दिया। लेकिन इस घटना को देखने वाले मानते है कि जेस्से के अंकल ने शार्क से लड़कर जेस्से के प्रति अपने प्रेम को ही प्रकट किया था।