जाने आखिर किन खूबियों के चलते पेंग्विन बन गया ब्रिगेडियर

0
639

क्या आप इस बात को जानते हैं कि सेना में किसी पद से सम्मानित होने के लिए आपका मनुष्य होना आवश्यक नहीं है? जी हां, सेना में ना केवल इंसानों को बल्कि जानवरों और पक्षियों को भी सम्मानित किया जाता है। आइए आपको विस्तार में बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।

Brigadier Sir Nils Olav1Image Source:

स्कॉटलैंड की राजधानी ऐडिनबर्ग में स्थित एक चिड़ियाघर में सेना ने एक पेंग्विन को ब्रिगेडियर के पद से सम्मानित किया। इस पेंग्विन को सर निल्स ओलव के नाम से जाना जाता है। इस पेंग्विन को गार्ड ऑफ ऑर्नर पद से सम्मानित किया। इस समारोह के दौरान निल्स, एक पेंग्विन की तरह नहीं बल्कि एक योद्धा की तरह आत्मविश्वास से चल रहा था। समारोह में मौजूद सेना के तैनात सैनिकों ने उसे एक अफसर की तरह सम्मान दिया।

Brigadier Sir Nils Olav2Image Source:

इस समारोह के आयोजकों के अनुसार यह पक्षी स्कॉटलैंड और नॉर्वे दोनों देशों के आपसी संबंधों की एक खास और खूबसूरत झलक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here