रहस्य- इस बच्चे को याद हैं पूर्वजन्म की सारी घटनाएं

-

वर्तमान समय में विज्ञान की इतनी उन्नति के बाद भी बहुत से सवाल आज भी मानवजाति के जेहन में हैं। सबसे अहम बात यह है कि ये सारे के सारे सवाल मानव के अपने जीवन से ही सम्बंधित हैं, न कि किसी और से। मृत्यु क्या है, मृत्यु के बाद हमारा क्या होता है, मृत्यु के बाद क्या जीवन संभव होता है या हमारे अस्तित्व का खात्मा क्या मृत्यु के समय ही हो जाता है? इस प्रकार के कई सवाल हैं जो मानव के अस्तित्व से जुड़े हैं, पर आज तक इनका कोई समुचित उत्तर नहीं मिला है। इन सवालों के साथ में एक सवाल पुनर्जन्म से भी जुड़ा है कि क्या पुनर्जन्म होता है या नहीं ? आज के दौर की पीढ़ी इतनी उन्नति के बाद में इस प्रकार के सवालों का कोई उत्तर नहीं ढूंढ पाई है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे से मिलाने जा रहे हैं जिसको अपने पूर्वजन्म की बातें याद हैं। यह बच्चा पुनर्जन्म की घटना को सत्य साबित करता है। आइये जानते हैं कि कौन है यह बच्चा।

This boy remembers all the happenings from last birth1Image Source:

इस बच्चे का वर्तमान नाम राहुल है और यह हरियाणा के पलवल के होडल गांव का रहने वाला है। यह बच्चा आज पलवल के सारे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस बच्चे का कहना है कि वह अपने पूर्वजन्म की सारी बातें जानता है। यह बच्चा अपने पिछले जन्म के परिवार और हादसे में हुई उसकी मौत के बारे में सब कुछ जानता है और ये सारी बातें यह वह बहुत आत्मविश्वास से लोगों को बताता भी है।

This boy remembers all the happenings from last birth2Image Source:

राहुल के पिता बताते हैं कि एक बार जब राहुल अपनी बहन के गांव से आ रहा था तब उसने अपने गांव जाने की बात की, लेकिन राहुल के पापा ने उसकी बात को अनसुना कर दिया पर राहुल की जिद के आगे उनको झुकना पड़ा और वे राहुल को उसके द्वारा बताये गए गांव में ले गए। वहां जाकर राहुल ने पूर्व जन्म की पत्नी और अपनी बेटी को पहचान लिया तथा अपनी मौत के हादसे की कहानी भी सुनाई।

This boy remembers all the happenings from last birth3Image Source:

राहुल से उसके पूर्वजन्म के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह पूर्वजन्म में ट्रैक्टर की एजेंसी पर काम करता था। एक बार जब वह अपने गांव के एक युवक के साथ चंडीगढ़ से ट्रैक्टर ला रहा था तब अचानक उसके साथी ने उसको धक्का दे दिया था। जिसके कारण वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। राहुल ने आगे कहा कि मृत्यु के बाद में वह अपने मृत शरीर के साथ ही अपने घर आया था और 12 दिन तक घर में खड़े नीम के पेड़ पर ही रहा। पिछले 10 साल से वह भटक रहा था और इसके बाद में उसका जन्म पलवल के होडल गांव में हुआ है। राहुल का कहना है कि उसको अपने पूर्व जीवन की सभी घटनाएं याद हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments