पानी से चलेगी यह बाइक, देगी 500 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

0
353

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से आज हर कोई परेशान है। जब भी पेट्रोल का दाम बढ़ता है तो हर कोई सोचता है कि क्या ऐसी कोई बाइक नहीं जो पानी से चलती हो। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही बाइक के बारे में जो पानी से चल सकती है।

जी हां, आपको शायद इस पर यकीन न हो पर यह खबर एक दम सच है। ब्राजील के साओ पाओलो में रहने वाले रिकार्डो एजवेडोइस नाम के शख्स ने ऐसी बाइक बनाई है जो पानी से चलती है। इतना ही नहीं बाइक का माइलेज भी चौंकाने वाला है। यह बाइक 1 लीटर पानी में 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Water Bike2Image Source: http://hindinews24-d50.kxcdn.com/

रिकार्डो ने अपनी इस बाइक का नाम टी पावर एच टू ओ रखा है। इस बाइक में एक बैट्री भी लगी है। इस अनोखी बाइक का वीडियो यू ट्यूब पर भी अपलोड किया गया है।
इस बाइक में पानी डालने के बाद हाइड्रोजन बनती है, जिसको बाइक के इंजन में बतौर ईंधन उपयोग किया जाता है। फिलहाल रिकॉर्डो की बाइक टेस्टिंग के लिए तैयार है। अगर यह सफल हुई तो दुपहिया वाहन के क्षेत्र में नई क्रांति आ जाएगी।

Water BikeImage Source: http://hindinews24-d50.kxcdn.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here